फतेहाबाद विस क्षेत्र के मतदाता सूची सुपरवाइजर अधिकारियों की हुई बैठक

मतदाता सूचियों के रिविजन से पूर्व प्री-रिविजन क्रियाकलापों के अंतर्गत यदि किन्हीं मतदान केंद्रों के भवनों में किसी कारणवश परिवर्तन की आवश्यकता हों या किसी मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाता दर्ज हों तो वहां पर नए मतदान केंद्र बनाए जाने के प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भिजवाए जाने हैं। इसके अंतर्गत उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक के दिशा निर्देशानुसार निर्वाचन उप तहसीलदार दलीप सिंह की अध्यक्षता में फतेहाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची सुपरवाइजर अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:56 PM (IST)
फतेहाबाद विस क्षेत्र के मतदाता सूची सुपरवाइजर अधिकारियों की हुई बैठक
फतेहाबाद विस क्षेत्र के मतदाता सूची सुपरवाइजर अधिकारियों की हुई बैठक

फतेहाबाद (विज्ञप्ति) :

मतदाता सूचियों के रिविजन से पूर्व प्री-रिविजन क्रियाकलापों के अंतर्गत यदि किन्हीं मतदान केंद्रों के भवनों में किसी कारणवश परिवर्तन की आवश्यकता हों या किसी मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाता दर्ज हों तो वहां पर नए मतदान केंद्र बनाए जाने के प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भिजवाए जाने हैं। इसके अंतर्गत उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक के दिशा निर्देशानुसार निर्वाचन उप तहसीलदार दलीप सिंह की अध्यक्षता में फतेहाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची सुपरवाइजर अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई।

निर्वाचन उप तहसीलदार दलीप सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके अधीन आने वाले मतदान केंद्रों पर व्यक्तिगत तौर पर जाकर मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें, यदि किसी मतदान केंद्र का भवन कंडम हो तो इसकी सूचना निर्धारित प्रोफोर्मा में जिला निर्वाचन कार्यालय में देवें। इसके अतिरिक्त जिन मतदान केंद्रों पर 1500 से अधिक मतदाता दर्ज है वहां पर भी नए मतदान केंद्र के भवन की तलाश करके सूचना भिजवाएं। इसके अतिरिक्त किसी मतदान केंद्र पर नया अनुभाग बनाने की आवश्यकता हो तो नए अनुभाग के लिए प्रस्ताव भिजवाते हुए ध्यान रखा जाए कि एक परिवार के वोट एक ही अनुभाग में दर्ज होने चाहिए।

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2022 को आधार तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष के हो चुके सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाऐंगे। बैठक में निर्वाचन कानूनगो राज कुमार सहित फतेहाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची सुपरवाइजर अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी