शहीद किसी जाति-धर्म के नहीं, बल्कि सर्व समाज के होते हैं : कस्वां

जागरण संवाददाता फतेहाबाद भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं वर्षगांठ के अवसर राजकीय प्राथमि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:08 PM (IST)
शहीद किसी जाति-धर्म के नहीं, बल्कि सर्व समाज के होते हैं : कस्वां
शहीद किसी जाति-धर्म के नहीं, बल्कि सर्व समाज के होते हैं : कस्वां

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं वर्षगांठ के अवसर राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बनावाली सोत्तर में शहीदों को नमन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में जनसहयोग द्वारा स्थापित शहीद ए आजम उधम सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण जिला परिषद चेयरमैन राजेश कस्वां द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने की तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुंडू व डाइट की प्राचार्य संगीता बिश्नोई अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह में शिरकत की।

चेयरमैन राजेश कस्वां ने कहा कि महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन के उद्घोष ने अंग्रेजी साम्राज्य की नींव को हिला कर रख दिया। विद्रोह की ज्वाला में भारत माता के अनेक युवा वीरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान हंसते-हंसते दिया। शहीद ऊधम सिंह भी उनमें से एक थे। उन्होंने कहा कि शहीद किसी जाति धर्म या किसी कौम के नहीं होते बल्कि सर्व समाज के होते हैं। उन्होंने जनसहयोग द्वारा स्थापित शहीद की प्रतिमा में विशेष सहयोग देने वाले जेबीटी शिक्षक विकास टुटेजा, मुख्याध्यापक अश्वनी कम्पानी और मुख्य शिक्षक अहरवां देवेन्द्र दहिया सहित सभी अन्य दानी सज्जनों की प्रशंसा की। कस्वां ने स्कूल व गांव के विकास कार्यो के लिए 11 लाख की घोषणा की। समारोह के अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग कहा कि शहीद ऊधम सिंह जैसे शहीदों की शहादत का हमेशा सम्मान करना चाहिए।

इस अवसर पर राज सिंह, बिदु कम्बोज, रघुबीर सिंह, राजेश शास्त्री, सत्य कुमार, जयवीर, प्रीतम फुटेला, अनुराग धारीवाल, अनिल कुमार पूर्व सरपंच, मक्खन लाल, पूर्व सरपंच सरदार गुरजीत सिंह, पंच जगतार सिंह, पंच प्रेम चन्द, पंच भजन लाल, प्रधान सतनाम कंबोज और डा. धर्मचंद कंबोज सहित कई अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी