नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को टीबी से बचाव के प्रति किया जागरूक

संवाद सूत्र जाखल जिला क्षयरोग अधिकारी डा. हनुमान सिंह की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाखल में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत उपस्थित लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:59 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:59 AM (IST)
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को टीबी से बचाव के प्रति किया जागरूक
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को टीबी से बचाव के प्रति किया जागरूक

संवाद सूत्र, जाखल : जिला क्षयरोग अधिकारी डा. हनुमान सिंह की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाखल में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत उपस्थित लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।

डा. हनुमान सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश से टीबी को जड़ से समाप्त करने का लक्ष्य है। सरकार इस लक्ष्य को 2025 तक प्राप्त करना चाहती है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आम जनता को टीबी की बीमारी के लक्षण व इलाज के बारे में जागरूक करना स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य है। जिला फतेहाबाद में 1 जनवरी 2020 से अब तक कुल 1582 मरीज टीबी का उपचार ले रहे हैं। गौरतलब है कि हरियाणा राज्य द्वारा सितंबर माह में किए गए आंकलन के अनुसार जिला फतेहाबाद प्रथम स्थान पर है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाखल के प्रांगण में उपस्थित सदस्यों को टीबी के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे के विस्तार से बताया तथा टीबी की सूचना देने वाले व उपचार लेने वालों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में बताया गया। डा. हनुमान सिंह ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खांसी होना, बलगम या बलगम के साथ खून आना, शाम को लगातार बुखार होना, वजन कम होना, भूख कम लगना इत्यादि में से कोई लक्षण हो तो तुरन्त डॉक्टर से परामर्श लेकर टीबी की जांच करवाना चाहिए। यदि टीबी पाई जाती है तो तुरन्त डाक्टर की सलाह अनुसार टीबी का इलाज शुरू करना चाहिए। जब तक डॉक्टर ना कहे टीबी तक उपचार बन्द नहीं करना चाहिए। इसके अलावा उपचार के दौरान सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता का लाभ उठाने के लिए मरीज को अपना बैंक खाता व आधार कार्ड की फोटो कॉपी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास जमा करवानी होगी।

इस अवसर पर एसएमओ डा. सुशील, कपिल कुमार, सुशील कुमार, टीबी निरीक्षक बसंत कंबोज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाखल के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी