कोरोनारोधी वैक्सीन का टोटा, रविवार को लगी 555 को वैक्सीन

जिले में पिछले तीन चार दिनों से वैक्सीन का टोटा था यहीं कारण था कि हर वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ लगी हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 06:40 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 06:40 AM (IST)
कोरोनारोधी वैक्सीन का टोटा, रविवार को लगी 555 को वैक्सीन
कोरोनारोधी वैक्सीन का टोटा, रविवार को लगी 555 को वैक्सीन

जागरण, संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में पिछले तीन चार दिनों से वैक्सीन का टोटा था, यहीं कारण था कि हर वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ लगी हुई थी। रविवार को यहीं कारण रहा कि केवल 555 लोगों को वैक्सीन लगी गई। जिले में केवल रतिया, टोहाना व फतेहाबाद के मुख्य सेंटरों पर वैक्सीन लगी। लेकिन राहत ये है कि रविवार को नौ हजार वैक्सीन की डोज मिल गई है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले तीन से चार दिन तक लोगों को अच्छी वैक्सीन लग जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो आगामी दिनों में दस हजार से अधिक डोज मिलने की उम्मीद है।

वैक्सीन की सप्लाई के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने शेड्यूल बदल दिया है। नागरिक अस्पताल में बने वैक्सीने सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी ही हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन पहुंचाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं। अब इन अधिकारियों की जिम्मेदारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक वैक्सीन पहुंचाने की है। ऐसे में यहां पर कार्यरत इंचार्ज की ड्यूटी रहेगी कि वो प्राथमकि स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन पहुंचाए। रविवार को दो व्यक्ति मिलें कोरोना संक्रमित, दो को ठीक गया डिस्चार्ज

जिले में रविवार को दो व्यक्तियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है जबकि दो नये पाजिटिव केस पाए गए है। इस समय जिला में 19 एक्टिव केस है, जिनमें से 15 होम आइसोलेशन में है व चार मरीज प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। रविवार को 453 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए जिसमें से आरटी-पीसीआर के 234 व एंटीजन के 219 शामिल है। जिले में अब तक 248684 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए है, जिनमें से 17794 नागरिक कोविड पाजिटिव मिलें। उनमें से 17295 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.20 प्रतिशत व पाजिटिविटी रेट 7.16 प्रतिशत रहा है। रविवार को लगी वैक्सीन

हेल्थ वर्कर : 0

फ्रंटलाइन वर्कर : 0

60 साल से अधिक उम्र के लोग : 34

45-59 साल के लोगों को : 200

18 साल से अधिक : 321

कुल : 555 जिले में अब तक हुआ वैक्सीनेशन

जिस लगी पहली डोज दूसरी डोज कुल

हेल्थ वर्कर 4763 3646 8409

फ्रंटलाइन वर्कर 2367 1134 3505

60 साल से अधिक उम्र के लोग 53606 18872 72478

45-59 साल के लोगों को 64004 18910 82814

18 साल से अधिक 116561 5393 121954

कुल 241301 47955 289256 जिले में पिछले दो दिनों से वैक्सीन की कुछ कमी थी, लेकिन अब और वैक्सीन मिल गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन अभियान और तेज किया जाएगा। हर वैक्सीन सेंटर पर टोकन सिस्टम से वैक्सीन भी लगाई जा रही है ताकि लोगों को इंतजार न करना पड़े। वही लोगों से अपील है कि सेंटरों पर भीड़ न करे।

डा. सुनीता सोखी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी