नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के स्वरूप कात्यायनी देवी की पूजा-अर्चना की गई

चैत्र मास के नवरात्र को लेकर मंदिरों में प्रतिदिन पूजा-अर्चना का क्रम जारी है। श्रद्धालुगण प्रतिदिन विभिन्न मंदिरों में मां भगवती की पूजा अर्चना व आरती में भाग ले रहे है। जबकि बड़े दुर्गा मंदिर में 108 ज्योतों की आरती आकृषण का केंद्र बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:19 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:19 AM (IST)
नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के स्वरूप कात्यायनी देवी की पूजा-अर्चना की गई
नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के स्वरूप कात्यायनी देवी की पूजा-अर्चना की गई

संवाद सहयोगी, टोहाना:

चैत्र मास के नवरात्र को लेकर मंदिरों में प्रतिदिन पूजा-अर्चना का क्रम जारी है। श्रद्धालुगण प्रतिदिन विभिन्न मंदिरों में मां भगवती की पूजा अर्चना व आरती में भाग ले रहे है। जबकि बड़े दुर्गा मंदिर में 108 ज्योतों की आरती आकृषण का केंद्र बनी हुई है।

रविवार को छठे नवरात्र पर रतिया रोड स्थित बड़े दुर्गा मंदिर में पुजारी शिवसागर शास्त्री ने मां दुर्गा के छठे स्वरूप कात्यायनी देवी की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर वेदी पूजन, श्रीदुर्गा सप्तशति का पाठ तथा अन्य अनुष्ठान आदि विधिविधान पूर्वक किये गये। श्रद्धालुओं ने पूजा में श्रद्धाभाव से भाग लिया। शिवसागर शास्त्री ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महर्षि कात्यायन की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनकी पुत्री के रूप में जन्म लिया था, इसलिए उन्हें कात्यायनी देवी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि शास्त्रों के अनुसार मां कात्यायनी ने ही अत्याचारी राक्षस महिषासुर का वध कर तीनों लोकों को उसके आतंक से मुक्त करवाया था। नवनिर्मित श्रीगणेश मंदिर में प्रतिमा स्थापना समारोह 25 को

संवाद सहयोगी, टोहाना:

रतिया रोड स्थित नवनिर्मित श्रीगणेश मंदिर में श्रीगणेश प्रतिमा की स्थापना 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे की जाएगी। इस उपलक्ष्य में श्रीगणेश मंदिर सभा द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक दोपहर बाद 3 बजे से सांय 6 बजे तक किया जाएगा।

मंदिर प्रवक्ता ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कुटिया शांत सरोवर धर्म प्रमुख एवं संचालक संत सुखदेवानंद व सर्वयोगानंद महाराज के सानिध्य में किया जाएगा। जिसमें संत सुखदेवानंद महाराज की शिष्या संत अनमोल योगानंद व संत निष्काम योगानंद द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि टोहाना में निर्माणाधीन श्रीगणेश का मंदिर हरियाणा, पंजाब व हिमाचल का पहला मंदिर है। जिसमें नेपाल से ब्रह्मर्षि स्वामी गौरी शंकराचार्य महाराज, हरिद्वार से स्वामी देवयोगी महाराज की उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर लंगर हाल का उद्घाटन पूर्व कृषिमंत्री परमवीर सिंह करेंगे। गणेश मंदिर का उद्घाटन विनोद बंसल तथा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ अनिल कुमार मिटू करेंगे।

chat bot
आपका साथी