किक बॉक्सिंग में ज्योति स्कूल लाली के खिलाडयों ने जीते आठ पदक

देहरादून के महाराणा प्रताप कॉपलेक्स में संपन्न हुई राष्ट्रीय सब जूनियर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:02 PM (IST)
किक बॉक्सिंग में ज्योति स्कूल लाली के खिलाडयों ने जीते आठ पदक
किक बॉक्सिंग में ज्योति स्कूल लाली के खिलाडयों ने जीते आठ पदक

संवाद सूत्र, रतिया : देहरादून के महाराणा प्रताप कॉपलेक्स में संपन्न हुई राष्ट्रीय सब जूनियर किक बॉ¨क्सग प्रतियोगिता 2019 में ज्योति पब्लिक स्कूल लाली के एथलीटों ने 5 स्वर्ण, 2 रजत व 1 कांस्य पदक जीतकर हरियाणा को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। लड़कों के 28 किलो भार वर्ग में निकेश बिश्नोई ने अपने प्रतिद्वंदी महाराष्ट्र के खिलाड़ी को फाइन मुकाबले में धूल चटाकर स्वर्ण पदक, 37 किलो भार वर्ग में अभयजीत पन्नू ने अपने प्रतिद्वंदी उत्तराखंड के खिलाड़ी को एकतरफा पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। लड़कों के 32 किलो भार वर्ग में मन्नू हडोली ने रजत पदक व 37 किलो भार वर्ग में मोहित अलीका ने रजत पदक हासिल किया। लड़कियों के 28 किलो भार वर्ग में ममता बिश्नोई ने स्वर्ण पदक, 32 किलो भार वर्ग में टाईना बिश्नोई ने प्वाइंट फाइट व लाइट कांटेक्ट दो वर्गों में दो स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसके अलावा लड़कियों के 42 किलो भार वर्ग में प्रियंका अलीका ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। कुसुम तामसपुरा, ¨चकी दादूपुर व रीत विनायक ने राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नेतृत्व करते हुए इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। स्कूल ¨प्रसीपल धर्मपाल बिश्नोई ने बताया कि खेलों के क्षेत्र में ज्योति स्कूल लाली के छात्र अब केवल राज्य स्तर तक सीमित नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मना रहे है। स्कूल डायरेक्टर महेंद्र बिश्नोई ने विजेता खिलाड़ियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर उप प्राचार्य सुमन कौशिक, सुमन बजाज , डीपीई राजपाल ¨सह, मनोज गोयल, राम मित्तल व राज कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी