जजपा जिलाध्यक्ष ने आइसोलेशन सेंटरों का किया निरीक्षण

जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र लेगा ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला के कई गांवों में पंचायत विभाग द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटरों का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। इससे पहले जजपा जिलाध्यक्ष ने पंचायत व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक कर आइसोलेशन सेंटरों में दी जाने वाली सुविधाओं बारे विस्तार से चर्चा की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:30 AM (IST)
जजपा जिलाध्यक्ष ने आइसोलेशन सेंटरों का किया निरीक्षण
जजपा जिलाध्यक्ष ने आइसोलेशन सेंटरों का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद

जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र लेगा ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला के कई गांवों में पंचायत विभाग द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटरों का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। इससे पहले जजपा जिलाध्यक्ष ने पंचायत व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक कर आइसोलेशन सेंटरों में दी जाने वाली सुविधाओं बारे विस्तार से चर्चा की।

जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र लेगा ने उपस्थित ग्रामीणों से कोविड-19 महामारी से बचाव की अपील की और कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। नागरिक उन स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करें और अपने व परिवार की सही जानकारी टीम को दें ताकि कोरोना संक्रमण के बचाव को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों को माइल्ड सिमटम है वे अपने घरों में होम आइसोलेट होकर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार इलाज ले सकते हैं। जिन नागरिकों के घरों में होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है, उनके लिए पंचायत विभाग ने गांवों में आइसोलेशन सेंटर स्थापित किए है। इन आइसोलेशन सेंटरों में सफाई कर्मचारी और चौकीदार की ड्यूटी लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व डाक्टर भी शेड्यूल के अनुसार इन आइसोलेशन सेंटरों में अपनी सेवाएं देंगे। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र लेगा ने गांवों में आइसोलेशन सेंटर की सुविधा देने के लिए हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार भी व्यक्त किया और कहा कि ये आइसोलेशन सेंटर कम लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए महत्वपूर्ण स्थान है।

इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज, एसडीओ संदीप चित्रा, जजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास मेहता, जितेंद्र गिल सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी