रामनवमी पर जेबीटी शिक्षकों को मिला स्थायीकरण का तोहफा

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की जिला कार्यकारिणी के विशेष आग्रह पर संघ के स्टेट चेयरमैन देवेंद्र दहिया व राज्य कानूनी सलाहकार दलीप बिश्नोई ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनीता सिगला से मिलकर 2017 में सेवा ग्रहण करने वाले प्राथमिक शिक्षकों के स्थायीकरण करने को लेकर विस्तृत चर्चा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:39 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:39 AM (IST)
रामनवमी पर जेबीटी शिक्षकों को मिला स्थायीकरण का तोहफा
रामनवमी पर जेबीटी शिक्षकों को मिला स्थायीकरण का तोहफा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की जिला कार्यकारिणी के विशेष आग्रह पर संघ के स्टेट चेयरमैन देवेंद्र दहिया व राज्य कानूनी सलाहकार दलीप बिश्नोई ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनीता सिगला से मिलकर 2017 में सेवा ग्रहण करने वाले प्राथमिक शिक्षकों के स्थायीकरण करने को लेकर विस्तृत चर्चा की।

देवेन्द्र दहिया ने कहा कि 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा होने पर स्थायीकरण का नियम है, फिर भी 2017 में कार्य ग्रहण करने वाले शिक्षकों को स्थाई नहीं किया गया है, उनके स्थायीकरण का पत्र जारी किया जाना चाहिए। राज्य कानूनी सलाहकार दिलीप बिश्नोई ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में विभाग द्वारा इस संदर्भ में पत्र जारी किए जा चुके हैं। संघ द्वारा मांग की गई कि फतेहाबाद जिले में भी इस प्रकार का पत्र जारी किया जाए। वर्ष 2000, 2011 व 2017 में नियुक्त शिक्षक अपने स्थायीकरण को लेकर बहुत चितित हैं। इस पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनीता सिगला ने कहा कि इस संदर्भ में पहले भी आपके आग्रह पर पत्र जारी कर चुके हैं। बिश्नोई ने अधिकारी से कहा कि डीडीओ उस पत्र पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, इसलिए आप से पुन: पत्र जारी करने की मांग की जा रही है। इस पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनीता सिगला ने एक पत्र जारी किया और उसकी एक प्रति राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल को भी सौंपी। पत्र के अनुसार जिले में कार्यरत जेबीटी शिक्षक जिन्होंने 31 मार्च 2021 तक अपना प्रोबेशन पीरियड पूरा कर लिया है, उन्हें विभाग के नियमानुसार स्थायी किया जाए।

chat bot
आपका साथी