प्रोबेशन पीरियड पूरा कर चुके शिक्षक होंगे स्थायी, शिक्षा अधिकारी ने जारी किया पत्र

जागरण संवाददाता फतेहाबाद शिक्षा विभाग ने जेबीटी शिक्षकों को तोहफा देते हुए 31 मार्च 2021

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:43 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:43 AM (IST)
प्रोबेशन पीरियड पूरा कर चुके शिक्षक होंगे स्थायी, शिक्षा अधिकारी ने जारी किया पत्र
प्रोबेशन पीरियड पूरा कर चुके शिक्षक होंगे स्थायी, शिक्षा अधिकारी ने जारी किया पत्र

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : शिक्षा विभाग ने जेबीटी शिक्षकों को तोहफा देते हुए 31 मार्च 2021 तक अपना प्रोबेशन पीरियड पूरा कर चुके जेबीटी शिक्षकों को स्थायी करने का फैसला लिया है। इसको लेकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। स्थायी करने संबंधी मांग पूरी होने से जेबीटी शिक्षकों में खुशी का माहौल है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान सुरजीत दुसाद, जिला सचिव देशराज माचरा, वरिष्ठ उपप्रधान डा. नीतू रानी व अन्य सदस्यों ने इसके लिए जेबीटी शिक्षकों को बधाई दी है। जिला प्रधान सुरजीत दुसाद ने बताया कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ शिक्षकों की मांगों व समस्याओं को लेकर लगातार संघर्षरत रहा है और अधिकारियों के समक्ष इन समस्याओं को उठाकर इनके समाधान की मांग करता रहा है। अध्यापकों की मांग पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जेबीटी शिक्षकों के कन्फर्मेशन बारे पत्र जारी किया गया है। पत्र के अनुसार जिन जेबीटी/मुख्य शिक्षकों ने 31 मार्च 2021 तक जिला फतेहाबाद में नियुक्ति उपरांत प्रोबेशन पीरियड पूरा कर लिया है, उन्हें विभाग की ओर से स्थायी किया जाएगा। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जिन शिक्षकों के खिलाफ किसी भी प्रकार का कोर्ट केस, विभागीय जांच व आपराधिक मामला आदि विचाराधीन होंगे, उन शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। इसके अतिरिक्त वर्ष 2000 व 2011 में नियुक्त जेबीटी शिक्षक जिनके खिलाफ जिनके खिलाफ उच्च न्यायालय की द्वारा दिए गए निर्णय की अनुपालना में अंगूठे के निशान व हस्ताक्षर का मिलान सही न पाए जाने के कारण नियम सात के तहत चार्जशीट व आपराधिक मामला विचाराधीन है, उन शिक्षकों को स्थाई नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी