सोलो डांस में जसपाल कौर रही प्रथम

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:56 PM (IST)
सोलो डांस में जसपाल कौर  रही प्रथम
सोलो डांस में जसपाल कौर रही प्रथम

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं के अवसर पर बुधवार को बाल भवन प्रांगण में द्वितीय ग्रुप (कक्षा छठी से आठवीं तक) व तृतीय ग्रुप (कक्षा नौवीं व दसवीं तक) के बच्चों की एकल गान, ग्रुप गान, स्केचिग आन दी स्पोट, हैंड राइटिग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिला स्तरीय इन प्रतियोगिताओं के शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा ने किया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने प्रतियोगिता में कोई भी स्थान प्राप्त न करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चे निराश ना हो, क्योंकि किसी भी खेल में एक टीम या खिलाड़ी की हार-जीत होती है। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश खटाणा ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में से एकल नृत्य व ग्रुप नृत्य के बच्चों को डिवीजनल स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाया जायेगा तथा अन्य सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सीधे तौर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाया जायेगा।

-------------------------------------------------

ये रहा परिणाम

सोलो सॉन्ग (द्वितीय ग्रुप)

विद्यार्थी का नाम स्कूल का नाम स्थान

जसपाल कौर जीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रतिया प्रथम

अर्शनूर इंसान एसबीपी डीएवी पब्लिक स्कूल फतेहाबाद द्वितीय

एंजेल डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद तृतीय

चंचल गांधी विद्या मंदिर, फतेहाबाद सांत्वना

------------------------------------------------------------

सोलो सॉन्ग (तृतीय ग्रुप)

विद्यार्थी का नाम स्कूल का नाम स्थान

रूकमणी एसबीपी डीएवी पब्लिक स्कूल फतेहाबाद प्रथम

लक्ष्मी डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद द्वितीय

सानिया जीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रतिया तृतीय

अर्चना शांति निकेतन माडल स्कूल, भट्टूमंडी सांत्वना

-----------------------------------------------

स्केचिग आन दी स्पोर्ट (द्वितीय ग्रुप)

विद्यार्थी का नाम स्कूल का नाम स्थान

किरण जोन वेसले कान्वेंट स्कूल फतेहाबाद प्रथम

संभाव डीएवी पब्लिक स्कूल, टोहाना द्वितीय

अनूज एसबीपी डीएवी सेंटेनरी स्कूल फतेहाबाद तृतीय

वंदिता आर्यभट्ट हाई स्कूल, फतेहाबाद सांत्वना

--------------------------------------------------

हैंड राइटिग (द्वितीय ग्रुप):-

विद्यार्थी का नाम स्कूल का नाम स्थान

भारती आर्यभट्ट हाई स्कूल, फतेहाबाद प्रथम

सखी गांधी विद्या मंदिर स्कूल, फतेहाबाद द्वितीय

वैशंवी जोन वेसले कान्वेंट स्कूल, फतेहाबाद तृतीय

शुभम जोन वेसले कान्वेंट स्कूल, फतेहाबाद सांत्वना

किरण डीएवी पब्लिक स्कूल, टोहाना सांत्वना

chat bot
आपका साथी