सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के दिए निर्देश

टोहाना के एसडीएम का पदभार संभालने के साथ ही नव नियुक्त एसडीएम संदीप कुमार ने उपमंडलीय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करें। भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा। ईमानदारी से जन सेवा करें। अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेते हुए नव नियुक्त उपमंडलाधीश संदीप कुमार ने कहा कि जनसेवा को सुदृढ़ता प्रदान की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को एकजुट प्रयास करने होंगे। सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 07:34 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 07:34 AM (IST)
सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के दिए निर्देश
सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के दिए निर्देश

संवाद सूत्र, टोहाना :

टोहाना के एसडीएम का पदभार संभालने के साथ ही नव नियुक्त एसडीएम संदीप कुमार ने उपमंडलीय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करें। भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा। ईमानदारी से जन सेवा करें। अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेते हुए नव नियुक्त उपमंडलाधीश संदीप कुमार ने कहा कि जनसेवा को सुदृढ़ता प्रदान की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को एकजुट प्रयास करने होंगे। सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएं।

उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे ईमानदारी, कर्मठता व निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाएं। लोगों को उनके अधिकार प्रदान किये जायें। सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों को उनके जायज काम के लिए निराश न होना पड़े। उन्होंने टोहाना क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई, स्कूलों की साफ सफाई, विद्यार्थियों के लिए शौचालय, स्कूलों में वाई-फाई इंटरनेट आदि के बारे में जानकारी ली। एसडीएम संदीप कुमार ने कहा जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने अभी तक कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवाई है वे भी वैक्सीन लगाव लें। कोविड-19 वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है और किसी को डरने की जरूरत नहीं। खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश शर्मा ने उपमंडलाधीश को बताया कि टोहाना क्षेत्र ऑनलाइन क्विज में प्रदेश में दो बार पहले स्थान पर रहा और ऑनलाइन अवसर एप चलाने में प्रदेश में पहले पांच स्थान में है।

इस अवसर पर डीएसपी बिरम सिंह, नायब तहसीलदार अभिनव सिवाच, नायब तहसीलदार गोपी सिंह, एसएमओ डा. हरविद्र सिंह सागु, बीईओ मुकेश शर्मा, सीडीपीओ शारदा रानी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी