आय सत्यापन और अन्य कार्यो को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

लघु सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा की अध्यक्षता में परिवार पहचान पत्र में विभिन्न कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। इस दौरान परिवार पहचान पत्र से संबंधित सभी अधिकारियों ने भाग लिया। एडीसी अजय चोपड़ा ने टीम लीड की गति बढ़ाने के लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:08 PM (IST)
आय सत्यापन और अन्य कार्यो को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
आय सत्यापन और अन्य कार्यो को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

फतेहाबाद, विज्ञप्ति :

लघु सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा की अध्यक्षता में परिवार पहचान पत्र में विभिन्न कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। इस दौरान परिवार पहचान पत्र से संबंधित सभी अधिकारियों ने भाग लिया। एडीसी अजय चोपड़ा ने टीम लीड की गति बढ़ाने के लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी टीम लीड से अनमैप्ड परिवारों को मैप करें। आय सत्यापन का कार्य जल्द से जल्द करें। एडीसी ने वालिटियर के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी व पालिका सचिव को निर्देश दिए कि वे वालिटियर से आय सत्यापन का कार्य पूरा करवाएं। इसी प्रकार से ऑपरेटर की आय सत्यापन की गति बढ़ाने के लिए डीएम सीएससी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एडीसी ने कहा कि वे आय सत्यापन की गति को बढ़वाएं। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग को दिव्यांग डाटा को पोर्टल पर अपलोड करने के लिए, आपूर्ति विभाग को पीडीएस व कास्ट वेरिफिकेशन के लिए सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सभी अपने से संबंधित काम को अगले दो दिन में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार का फ्लेगशिप कार्यक्रम है।

बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश, डीईईओ अनिता सिगला, तहसीलदार विजय मोहन स्याल, बीडीपीओ नरेंद्र सिंह, संदीप भारद्वाज, प्लानिग आफिसर जोगिद्र सिंह, अनुराधा, सुमित चोपड़ा, डिप्टी सीएमओ डा. वीना मेहता, बीईओ शशि प्रसाद, सुनीता, डीपीओ लता रानी, डीएम सीएससी कनुज, शिल्पा रानी, संदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, नवदीप, नीतिन छाबड़ा, गुरप्रीत सिंह, सुखबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी