निजी सप्लायरों की बजाय सरकार कोआपरेटिव सोसाइटियों में भेजे खाद-बीज : किसान सभा

अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी की बैठक शहीद उधम सिंह भवन में रामस्वरूप ढाणी गोपाल की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 05:56 PM (IST)
निजी सप्लायरों की बजाय सरकार कोआपरेटिव सोसाइटियों में भेजे खाद-बीज : किसान सभा
निजी सप्लायरों की बजाय सरकार कोआपरेटिव सोसाइटियों में भेजे खाद-बीज : किसान सभा

फतेहाबाद, विज्ञप्ति : अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी की बैठक शहीद उधम सिंह भवन में रामस्वरूप ढाणी गोपाल की अध्यक्षता में हुई। मीटिग में किसान समस्याओं पर चर्चा करते हुए जिला सचिव जगतार सिंह ने कहा कि पहले धान, बाजरा, मूंगफली खरीद करने के लिए आनलाइन के माध्यम से किसानों को सरकार ने परेशान किया गया। धान की प्रति एकड़ उत्पादन से कम पैमाना तय किया गया। पूरा-पूरा दिन लाइन में लगने के बाद भी किसानों को कम धान का परमिट दिया गया और बचा हुआ धान कम रेट में लूटा गया। अब गेहूं की बिजाई के लिए डीएपी खाद निजी सप्लायरों को दे दी गई। सरकार ने उन्हें खाद की ब्लैक करने का मौका दिया। यदि यहीं खाद निजी सप्लायरों की बजाय कोआपरेटिव सोसाइटियों में दी होती किसानों को लूट से बचाया जा सकता था। किसान सभा जिला कमेटी ने सरकार व प्रशासन से एक प्रस्ताव पास करके मांग की कि निजी सप्लायरों की बजाय कोआपरेटिव सोसाइटियों के माध्यम से खाद व बीज वितरित करके किसान हित में काम करें। जिला प्रधान रामस्वरूप ढाणी गोपाल ने 16 नवंबर को जींद जाट धर्मशाला में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की कन्वेंशन में शामिल होने का आह्वान किया। योगेन्द्र सिंह ने बर्बाद नरमा समेत सभी फसलों का बिना देर मुआवजा देने की मांग को उठाया। मुआवजा की मांग को लेकर गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विष्णु दत्त भट्टू, धर्मपाल कुम्हारिया, पतराम ढाणी ईश्वर, जोगिद्र सिंह भ्याणा, बलवीर सिंह गोरखपुर सहित अनेक किसान नेता शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी