हवन-यज्ञ के साथ किया आर्य समाज मंदिर के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ

संवाद सहयोगी टोहाना लक्कड़ मार्केट स्थित आर्य समाज मंदिर के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:07 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:07 AM (IST)
हवन-यज्ञ के साथ किया आर्य समाज मंदिर के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ
हवन-यज्ञ के साथ किया आर्य समाज मंदिर के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, टोहाना :

लक्कड़ मार्केट स्थित आर्य समाज मंदिर के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ रविवार को हवन यज्ञ के साथ किया गया। इस अवसर पर ब्रह्म विद्यालय हिसार से आचार्य प्रमोद ने शिरकत की। जबकि हवन यज्ञ की रस्म मयंक शास्त्री ने अदा करवाई। इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में विजेंद्र बंसल, शशिभूषण गुप्ता, नरेंद्र आर्य उपस्थित थे।

प्रधान दयाप्रकाश गुप्ता ने आर्य समाज मंदिर के नवनिर्मित भवन के शुभारंभ उपरांत उपस्थिति को बधाई देते हुए इसे समाज के लिए समर्पित किया। वहीं कहा कि नया भवन बनने से अब आर्य समाज में वार्षिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियां जारी रहेगी। जबकि मंदिर में मयंक शास्त्री की सेवाएं भी प्रतिदिन शुरु कर दी गई है।

इस अवसर पर चूडि़याराम गोयल, डा. शिव सचदेवा, राजेंद्र चौधरी, प्रवीन चौधरी, सुदेश आर्य, टेकचंद मोदी, रमेश गोयल, नरेश जैन, रामप्रकाश मैहता, राजेंद्र ठकराल, सतपाल नन्हेड़ी, भूषण बंसल, राज पातड़ा वाले, बंसी अरोड़ा, खुशीराम गर्ग, पवन गिरधर, संजय रेवड़ी, डा. माला उपाध्याय, राधेश्याम गर्ग, रजनीश बंसल, धर्मपाल गुप्ता, प्रमोद मोदी, बिट्टू मान, विपिन बंसल सहित महिला-पुरुष उपस्थित थे। शिव मंदिर में जागरण व भंडारे का हुआ आयोजन

संवाद सूत्र, भट्टूकलां :

प्रताप नगर के शिव मंदिर में योगी श्री गुरुपाल नाथ की मूर्ति स्थापना का समारोह का आयोजन हुआ । इस दौरान यहां पर भव्य जागरण में भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूजा अर्चना योगी विचार नाथ व प्रह्लाद नाथ ने की । इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर प्रमुख समाजसेवी नरेंद्र कुमार लूणा ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होने से व्यक्ति के विचारधारा में बहुत परिवर्तन होता है। वह हमेशा अच्छे कार्य करने की ओर अग्रसर रहता है। इसलिए हमें हर धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए । इस अवसर पर करीब 60 साधुओं ने भोजन ग्रहण किया। यहां जागरण व भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुभाष सोनी, रामलाल, लालचंद, संजय, सुखवीर, सत्यनारायण, नत्थू राम, विजय सोनी, शेरा सोनी, अनिल शर्मा , सुरेश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी