एमपी रोही डीईओ ने मैथ लैब का किया शुभारंभ

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एमपी रोही में छात्राओं की सुविधा के लिए मैथ लैब की स्थापना की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने इस मैथ लैब का उद्घाटन किया। डाइट मताना की प्राचार्या संगीता बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग और विशिष्ट अतिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह ने शिरकत की। स्कूल प्राचार्य रोहताश कुमार और शिक्षाविद् डा. ओमप्रकाश कादयान ने अतिथियों का स्वागत किया। गणित अध्यापिका पूनम मेहता द्वारा मंच संचालन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्राओं ने गणित से संबंधित बनाए गए अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:53 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:53 AM (IST)
एमपी रोही डीईओ ने मैथ लैब का किया शुभारंभ
एमपी रोही डीईओ ने मैथ लैब का किया शुभारंभ

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एमपी रोही में छात्राओं की सुविधा के लिए मैथ लैब की स्थापना की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने इस मैथ लैब का उद्घाटन किया। डाइट मताना की प्राचार्या संगीता बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग और विशिष्ट अतिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह ने शिरकत की। स्कूल प्राचार्य रोहताश कुमार और शिक्षाविद् डा. ओमप्रकाश कादयान ने अतिथियों का स्वागत किया। गणित अध्यापिका पूनम मेहता द्वारा मंच संचालन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्राओं ने गणित से संबंधित बनाए गए अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित किए।

डीईओ ने गणित के शिक्षक रणबीर सिंह, पूनम मेहता, प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ सदस्यों व छात्राओं को एक शानदार लैब के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह की लैब हर स्कूल में होनी चाहिए। डीईओ ने कहा कि हमारी बेटियां कमाल की प्रस्तुतियां दे रही है। उन्होंने कहा कि जब हम पढ़ते थे तो सुविधाएं न के बराबर थी लेकिन आज विद्यार्थियों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। विद्यार्थियों को इसका लाभ उठाना चाहिए। डाइट मताना की प्राचार्या संगीता बिश्नोई ने कहा कि कोई भी विषय कठिन नहीं होता, बस हमारी रुचि उस विषय में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कक्षा में कुछ समझ में न आए तो शिक्षक से तुरंत सहायता लेनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनेक टिप्स भी दिए। खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह ने बच्चों को आगामी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर बीआरपी रेखा, लक्ष्मी, विनोद कुमार, स्टाफ सदस्य मनीषा, रणबीर, डीपीई राजेश कुमार, दीपिका, भजनलाल, रमेश कुमार, पवन कुमार, धर्मबीर, ज्योति मदान, वीना, सुजाता, रीना, अनिता, हनुमान, सुरेन्द्र, गुरदीप सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी