उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने कालेजों में दाखिले का शेडयूल किया जारी, 16 से होंगे दाखिले

उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने कालेजों में दाखिला लेने के लिए आखिरकार शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले कालेजों में 12 अगस्त से दाखिला होना था लेकिन तकनीकी समस्या के कारण शेड्यूल को बदला गया है। जिले में करीब 12 हजार विद्यार्थी 10 कालेजों में दाखिला लेने के लिए मारामारी करेंगे। जिले के सरकारी कालेजों में सभी को दाखिला मिलना मुश्किल है। लेकिन हर किसी विद्यार्थी को उम्मीद है कि उनका दाखिला हो जाएगा। विद्यार्थी अब 26 अगस्त तक आनलाइन फार्म भर सकते हैं। वही पहली मेरिट लिस्ट 2 सितंबर को लगेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 07:00 PM (IST)
उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने कालेजों में दाखिले का शेडयूल किया जारी, 16 से होंगे दाखिले
उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने कालेजों में दाखिले का शेडयूल किया जारी, 16 से होंगे दाखिले

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने कालेजों में दाखिला लेने के लिए आखिरकार शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले कालेजों में 12 अगस्त से दाखिला होना था, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण शेड्यूल को बदला गया है। जिले में करीब 12 हजार विद्यार्थी 10 कालेजों में दाखिला लेने के लिए मारामारी करेंगे। जिले के सरकारी कालेजों में सभी को दाखिला मिलना मुश्किल है। लेकिन हर किसी विद्यार्थी को उम्मीद है कि उनका दाखिला हो जाएगा। विद्यार्थी अब 26 अगस्त तक आनलाइन फार्म भर सकते हैं। वही पहली मेरिट लिस्ट 2 सितंबर को लगेगी।

जिले में 10 कालेजों में आर्टस की 3530 सीटें है। इसके लिए भी मारामारी रहेगी। इसके अलावा 1230 और साइंस की 1216 सीटें है। ऐसे में उम्मीद है कि इन सीटों पर विद्यार्थी सबसे अधिक दाखिला लेना चाहते है।

---------------------------------

अब ये रहेगा शेडूयल

विद्यार्थी कब से भर सकेंगे आनलाइन फार्म : 16 से 26 अगस्त तक

आनलाइन कागजात की जांच : 18 से 28 अगस्त तक

पहली मेरिट लिस्ट : 2 सितंबर

पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार फीस जमा : 2 से 6 सितंबर तक

दूसरी मेरिट लिस्ट : 8 सितंबर

दूसरी मेरिट लिस्ट के अनुसार फीस जमा : 8 से 11 सितंबर तक

कालेजों में बची हुई सीटों पर दाखिला : 13 सितंबर

----------------------------------------------------

जिले में इन कालेजों में होगा दाखिला

-मनोहर मैमोरियल कालेज फतेहाबाद।

-राजकीय महिला महाविद्यालय भोड़िया खेड़ा।

-राजकीय महाविद्यालय भट्टूकलां।

-राजकीय महाविद्यालय भूना।

-खालसा कालेज रतिया।

-आइजी कालेज टोहाना

-राजकीय महिला महाविद्यालय रतिया

-दुर्गा महिला महाविद्यालय टोहाना।

-मुख्तयार सिंह मेमोरियल डिग्री कालेज बहबलपुर

-----------------------------------------

ये दस्तावेज चाहिए

- आधार कार्ड

-दसवीं प्रमाण पत्र

-बारहवीं प्रमाण पत्र

-रिहायशी प्रमाण पत्र

-पासपोर्ट साइज फोटो

-ईमेल आइडी व मोबाइल नंबर

-माइग्रेशन सर्टिफिकेट

-बैंक खाता संबंधित जानकारी

--------------------------------------------------------

उच्चत्तर शिक्षा विभाग की तरफ से फाइनल नोटिफिकेशन आ गया है। अब 16 अगस्त से दाखिलों के लिए आनलाइन पोर्टल खुलेगा। पहली मेरिट लिस्ट 2 सितंबर को लगेगी। ऐसे में विद्यार्थी तय समय के अनुसार आनलाइन फार्म भरे ताकि दाखिला लेने में दिक्कत न आए

दिनेश कुमार, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय भट्टूकलां।

chat bot
आपका साथी