सुबह झमाझम बरसात, दोपहर को निकली धूप, शाम को चली ठंडी हवा

आषाढ़ का महीना शुरू होते ही मौसम ने भी अपना रंग बदल लिया है। शुक्रवार सुबह एकाएक मौसम बदल गया और काले बादल छाने के साथ अनेक गांवों में करीब 20 मिनट तक झमाझम बरसात भी हुई। जिससे नरमे की फसलों को फायदा भी हुआ। लेकिन जिले के अधिकांश हिस्से में बरसात न होने के कारण गर्मी से राहत नहीं मिली। सुबह बरसात होने के बाद दोपहर को चिलचिलाती धूप भी रही। लेकिन शुक्रवार दोपहर 3 बजे एकाएक मौसम बदल गया और बादल छाने के साथ ही 15 किमी प्रति घंटे से हवा चलने से मौसम में ठंडक लौट आई। शाम के समय हल्की बरसात हुई। शुक्रवार को जिले में 6 एमएम बरसात दर्ज की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 07:00 AM (IST)
सुबह झमाझम बरसात, दोपहर को निकली धूप, शाम को चली ठंडी हवा
सुबह झमाझम बरसात, दोपहर को निकली धूप, शाम को चली ठंडी हवा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

आषाढ़ का महीना शुरू होते ही मौसम ने भी अपना रंग बदल लिया है। शुक्रवार सुबह एकाएक मौसम बदल गया और काले बादल छाने के साथ अनेक गांवों में करीब 20 मिनट तक झमाझम बरसात भी हुई। जिससे नरमे की फसलों को फायदा भी हुआ। लेकिन जिले के अधिकांश हिस्से में बरसात न होने के कारण गर्मी से राहत नहीं मिली। सुबह बरसात होने के बाद दोपहर को चिलचिलाती धूप भी रही। लेकिन शुक्रवार दोपहर 3 बजे एकाएक मौसम बदल गया और बादल छाने के साथ ही 15 किमी प्रति घंटे से हवा चलने से मौसम में ठंडक लौट आई। शाम के समय हल्की बरसात हुई। शुक्रवार को जिले में 6 एमएम बरसात दर्ज की गई।

सुबह बरसात फतेहबाद शहर, गांव धांगड़, ढाणी माजरा, बड़ोपल, काजहेड़ी, मोहम्मदपुर रोही, खाराखेड़ी, मताना व बीघड़ आदि गांवों में अधिक रहा। इन गांवों में करीब 20 मिनट तक झमाझम बरसात हुई। इसके अलावा टोहाना, रतिया, भट्टूकलां व भूना में बादल छाए रहे।

-------------------------------------------

27 तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले दो दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। 27 जून तक हल्की बरसात व आंधी आने की संभावना रहेगी। ऐसे में किसी क्षेत्र में अधिक तो किसी क्षेत्र में बूंदाबांदी हो सकती है। 27 जून के बाद अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा। ऐसे में जिलावासियों को अच्छी बरसात के लिए अब भी इंतजार करना पड़ेगा। बुजुर्गों की माने तो आषाढ़ लगते ही चौमासा शुरू हो जाता है और पहले दिन बरसात होती है तो आने वाले दिनों में अच्छी बरसात के ये संकेत भी है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार अच्छी बरसात होगी।

------------------------------------------

हल्की बरसात में शहर में नेशनल हाईवे पर भर गया पानी

जनस्वास्थ्य विभाग बरसात शुरू होने से पूर्व सीवरेज लाइनों की सफाई करवाने का दावा करता है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। आज भी शहर के कुछ ऐसे हिस्से है जहां थोड़ी सी बरसात होने के बाद पानी भर जाता है। बीघड़ रोड इसमें से एक है। यहां पर थोड़ी सी बरसात में पानी भर रहा है। शुक्रवार सुबह हुई बरसात के बाद यहां पर पानी भर गया। दोनों तरफ ब्रेकर बने होने के कारण यहां से पानी निकासी नहीं हो रही है। जनस्वास्थ्य विभाग को पता होने के बावजूद यहां पर रिचार्ज बोर नहीं लगाए जा रहे है। अगर यहां पर रिचार्ज बोर लगाया जा सके तो पानी निकासी आसानी से हो सकती है।

---------------------------------

अब जाने किसानों की राय

गांव धांगड़ के किसान महेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, विजय सिंह व रामनिवास ने बताया कि इस समय बरसात अच्छी होगी तो नरमे व धान की अच्छी फसल होगी। शुक्रवार सुबह कुछ समय के लिए तेज बरसात हुई थी। लेकिन इतनी अधिक नहीं थी कि ज्यादा फायदा हो सके। अगर अगले पांच छह दिनों में बरसात होगी तो फायदा होगा। अक्सर जिले में 7 जुलाई के बाद मानसून की बरसात होती है। इस बार भी ऐसा लग रहा है कि उसी समय बरसात होगी।

-------------------------

पिछले दो दिनों से मौसम परिवर्तनशील है। यह क्रम 27 तक रहेगा। उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। ऐसे में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। लेकिन आंधी की संभावना अधिक है। किसान फसलों में मौसम को ध्यान में रखते हुए सिचाई करे।

मदन लाल खिचड़ वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार।

chat bot
आपका साथी