स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन कर उठाई मंागें

भारतीय मजदूर संघ एंव हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ से संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा के नेतृत्व में राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी वर्गो के कर्मचारियों ने सोमवार को नागरिक अस्पताल में काले रिबन बांधकर सरकार द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों के विरोध में रोष प्रकट किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:44 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:44 AM (IST)
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन कर उठाई मंागें
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन कर उठाई मंागें

संवाद सहयोगी, टोहाना :

भारतीय मजदूर संघ एंव हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ से संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा के नेतृत्व में राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी वर्गो के कर्मचारियों ने सोमवार को नागरिक अस्पताल में काले रिबन बांधकर सरकार द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों के विरोध में रोष प्रकट किया।

प्रदेशाध्यक्ष विजय कंबोज ने अपने शहीद कोरोना योद्धा जींद से स्वर्गीय हिम्मत मोर, पलवल से संजय व नीलम व अन्य सभी दिवंगत कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देते हुए मांग की कि सरकार जल्द से जल्द घोषित राशि आश्रितों के खाते में भेजे व उन्हें शहीद का दर्जा दें। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कोरोना योद्धाओं का शोषण बढ़ता जा रहा है व लंबे समय से सरकार उनकी जायज मांगों की अनदेखी कर रही है, जिसके चलते कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हमेशा देशहित में काम करता रहा है व करता रहेगा, लेकिन तत्काल समय में कोरोना योद्धाओं के बलिदान के बावजूद भी सरकार इनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है। इसके विरोध स्वरूप सरकार और प्रशासन को अवगत करवाने तथा जगाने के लिए सोमवार को पूरे प्रदेश के सभी जिलों में काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 24 मई को वह मुख्यमंत्री के नाम से सभी जिला सिविल सर्जन के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन में आउटसोर्सिंग में कार्यरत हटाये गए कर्मचारियों पुन: वापिस लेने, सिक्योरिटी गार्ड का कॉन्ट्रेक्ट पूरे साल के लिए जारी रखने, ठेकेदारी प्रथा बंद कर सभी को रोस्टर प्रणाली पर लेने। सभी कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा देने, सेवा नियमों में रह गई वेतन विसंगति दूर करने, सातवां वेतन लागू करने, कैशलेस मेडिकल सुविधा मिलने, कोरोना से मृत स्वास्थ्य कर्मचारियों को शहीद का दर्जा देने आदि मांगे शामिल थी। इस अवसर पर हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णलाल गुज्जर ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ व हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ इस महामारी में सरकार व देश की जनता के साथ खड़ा है, लेकिन कर्मचारी वर्ग का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार जल्द बैठक बुलाकर कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों व समस्याओं का जल्द समाधान करें।

chat bot
आपका साथी