शिविर में 90 रोगियों का जांचा स्वास्थ्य

संवाद सहयोगी टोहाना सेवा भारती संस्था द्वारा संचालित सेवा भारती स्वास्थ्य केंद्र में मासिक निश्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 08:00 AM (IST)
शिविर में 90 रोगियों का जांचा स्वास्थ्य
शिविर में 90 रोगियों का जांचा स्वास्थ्य

संवाद सहयोगी, टोहाना : सेवा भारती संस्था द्वारा संचालित सेवा भारती स्वास्थ्य केंद्र में मासिक निशुल्क सामान्य रोग एवं शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ नगर संघ प्रमुख प्रेमप्रकाश शास्त्री ने किया। उन्होंने बताया कि अपने शरीर को स्वस्थ रखना हमारा कर्तव्य है। सेवा भारती प्रधान सतप्रकाश शर्मा ने कहा कि संपूर्ण स्वास्थ्य पाने के लिए हमें अपने विचार वाणी और क्रिया में एकरूपता लानी होगी।

शिविर में सेवा भारती चिकित्सक डा. शिव सचदेवा ने 90 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निश्शुल्क दवा प्रदान की। वहीं उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में बदलती जीवन शैली ने करोड़ों लोगों को ब्लड प्रैशर और शुगर का रोगी बना दिया है। इसलिए समय-समय पर जांच कर इसका संतुलन बनाने की दिशा में प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बार-बार पेशाब आना, प्यास अधिक लगना, कमजोरी व थकावट रहना, शरीर के भार का पतन होना, बार-बार आंखों की ज्योति में परिवर्तन होना, हाथ-पैर सुन्न होना आदि लक्षण शुगर के होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेकर उपचार शुरू करें। डा. शिव सचदेवा ने बताया कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सावधानियां बरकरार रखते हुए मास्क का उपयोग करने तथा अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए संतुलित आहार के सेवन के साथ-साथ योगा को अपनाने पर भी बल दिया। शिविर में बालकृष्ण भाटिया, मनफूल, तरसेम कांसल, कामराज, हरिचंद्र, प्रेम चंद, संजय जैन, हिमांशु, राहुल व मोहित सिगला आदि ने अपनी सेवाएं दी।

chat bot
आपका साथी