समय पर कोरोना पीड़ितों को मदद देने के लिए वरदान साबित होगी हरियाणा रोडवेज की मिनी एंबुलेंस बसें

पांच दिन के बाद रोडवेज विभाग ने पांच मिनी बसों को एंबुलेंस का रूप दे दिया है। वीरवार को विधायक दुड़ाराम व उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह ने इन 5 मिनी बसों को एंबुलेंस का रूप देकर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि है यह प्रत्येक बस एक साथ चार मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं देने में सक्षम है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:02 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:02 AM (IST)
समय पर कोरोना पीड़ितों को मदद देने के लिए वरदान साबित होगी हरियाणा रोडवेज की मिनी एंबुलेंस बसें
समय पर कोरोना पीड़ितों को मदद देने के लिए वरदान साबित होगी हरियाणा रोडवेज की मिनी एंबुलेंस बसें

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

पांच दिन के बाद रोडवेज विभाग ने पांच मिनी बसों को एंबुलेंस का रूप दे दिया है। वीरवार को विधायक दुड़ाराम व उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह ने इन 5 मिनी बसों को एंबुलेंस का रूप देकर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि है यह प्रत्येक बस एक साथ चार मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं देने में सक्षम है।

विधायक व उपायुक्त ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश सरकार व परिवहन विभाग का आभार प्रकट किया। इस मौके पर जीएम रोडवेज कृष्ण कुमार व सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण भी मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस विपत्ति के समय परिवहन विभाग द्वारा दी गई मिनी एंबुलेंस बसें कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों के जीवन को बचाने का काम करेंगी और ये मिनी बसें वरदान साबित होगी। स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग करने में परिवहन विभाग ने अह्म भूमिका निभाई है।

-------------------------

पांच दिन में तैयार हो गई एंबुलेंस

जीएम रोडवेज कृष्ण कुमार को बधाई देते हुए कहा कि इन बसों को एक निर्धारित समय में तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में प्रत्येक संपत्ति जरूरतमंदों की मदद के लिए होती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा पुलिस द्वारा अपनी 20 गाडिय़ां एंबुलेंस के लिए प्रदान की गई थी और आज यह 5 मिनी बसें हरियाणा रोडवेज द्वारा एंबुलेंस के तौर पर तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बसें विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास एंबुलेंस में अन्य चिकित्सक वाहनों की अच्छी खासी संख्या है। उन्होंने कहा कि एक मिनी बस में चार बेड, बिजली, पानी व ऑक्सीजन सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं का उचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना आपदा के इस दौर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करें। अपने घरों में रहे और किसी भी तरह का संक्रमण ने फैलने दें। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह इन मिनी बस एंबुलेंस का बेहतर ढंग से प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी