हरियाणा पुलिस सप्ताह, मधुबन से फतेहाबाद पहुंची ब्रास बैंड टीम, शहीदों को किया नमन

जागरण संवाददाता फतेहाबाद मधुबन से ब्रास बैंड के साथ पुलिस टीम फतेहाबाद पहुंची और पुलि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:06 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:06 AM (IST)
हरियाणा पुलिस सप्ताह, मधुबन से फतेहाबाद पहुंची ब्रास बैंड टीम, शहीदों को किया नमन
हरियाणा पुलिस सप्ताह, मधुबन से फतेहाबाद पहुंची ब्रास बैंड टीम, शहीदों को किया नमन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

मधुबन से ब्रास बैंड के साथ पुलिस टीम फतेहाबाद पहुंची और पुलिस लाइन स्थित पुलिस शहीद स्मारक व टोहाना में शहीदों को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम पुलिस लाइन में स्थित पुलिस शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां शहीदों के प्रति सम्मान का संदेश दिया गया। हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन से आए हरियाणा पुलिस के ब्रास बैंड टीम द्वारा पुलिस शहीदी स्मारक पर ब्रास बैंड टीम द्वारा शहीद हुए पुलिस कर्मियों के सम्मान में देश भक्ति की धुनें प्रस्तुत कर अमर शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए गए।

उन्होंने ने कहा कि शहीद हमारे देश की अमूल्य धरोहर है। देशसेवा में निष्ठापूर्वक ड्यूटी करते हुए अपने प्राणों की आहुति देना गर्व की बात है। हमें उन शहीद पुलिस जवानों को नमन करना चाहिए। डीएसपी दलजीत सिहं ने कार्यक्रम में आए हुए लोगों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डीएसपी सुभाष चन्द्र, अजायब सिहं, गीतिका जाखड़, सितेन्द्र कुमार भी उपस्थित हुए और अमर शहीद जवानों को नमन किया। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य अरूण शर्मा सहित स्कूल का स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद रहा।

इस दौरान नगर पालिका प्रधान दर्शन नागपाल, व्यापार मडंल प्रधान जगदीश भादू, आरएसओ प्रधान विरेन्द्र नारंग, निरीक्षक परमजीत सिंह, एसएचओ सुरेन्द्र कुमार, विक्रम सिहं, कविता सिहाग, भोड़िया खेड़ा सरपंच हवा सिहं, सुखदेव कालापिला, ईश महता, विनोद गगनेजा, प्रवीन धीगड़ा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी