हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान की शुरुआत, पहले दिन 2278 लोगों को लगी वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन को लेकर हर घर दस्तक अभियान चला दिया है। टीमें अब घर-घर जाकर वैक्सीनेशन करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Nov 2021 09:30 PM (IST) Updated:Sun, 07 Nov 2021 09:30 PM (IST)
हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान की शुरुआत, पहले दिन 2278 लोगों को लगी वैक्सीन
हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान की शुरुआत, पहले दिन 2278 लोगों को लगी वैक्सीन

-शहरों में ई-रिक्शा के सहारे पहुंच रही टीम

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : स्वास्थ्य विभाग ने रविवार से हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान - हाउस टू हाउस कैंपेन की शुरुआत कर दी है। पहले दिन अभियान को सफलता भी मिली। स्वास्थ विभाग को यह अभियान इसलिए चलाना पड़ा कि लोग वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे। जिले में प्रथम डोज लगाने की प्रतिशत 76 प्रतिशत है लेकिन दूसरी डोज लगवाने वालों का प्रतिशत 38 है। रविवार को पहले दिन 18 साल से अधिक 2278 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शहर में एक ई-रिक्शा ली गई है जो शहरों में कवर की जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक शहर में चार टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा पीएचसी व सीएचसी लेवल पर भी टीमों का गठन कर दिया गया है। एक पीचसी लेवल पर 10 गांव हैं। ऐसे में 10 दिनों के अंदर इन गांवों को कवर किया जाएगा।

---------------

76 प्रतिशत लोगों को लगी है प्रथम डोज

स्वास्थ्य विभाग की टीमें ने घर-घर जाकर पात्र लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू कर दिया है। जिले में अब तक पात्र लोगों को 76 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग गई है। जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए 737635 लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया था। जिनमें से 555319 को प्रथम जोकि 77 प्रतिशत है तथा 205625 को दूसरी डोज लगी है जोकि 38 प्रतिशत है। जिले में पहली व दूसरी डोज मिलाकर 760944 वैक्सीन की डोज लग चुकी है।

--------------------------

जिले में नहीं कोरोना का कोई केस

पिछले एक महीने से जिले में कोरोना का एक भी केस नहीं आया है। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत ली है। जिले में एक्टिव केस की संख्या भी जीरो है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग लोगों को एडवाइजर जारी कर रहा है कि वो नियमों का पालन करें। घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहनें। यही कोरोना से बचाने के साथ अन्य बीमारियों से हमारी सुरक्षा करता है। अब तक 326765 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 17833 नागरिक कोविड पाजिटिव मिले। उनमें से 17349 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। जिला का रिकवरी रेट 97.29 प्रतिशत रहा है।

-------------------

रविवार को वैक्सीनेशन की स्थिति

फ्रंट लाइन वर्करों की लगी वैक्सीन : 0

हेल्थ वर्करों को लगी वैक्सीन : 0

60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन : 256

45-59 साल तक के लोगों को लगी वैक्सीन : 561

18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन : 1461

कुल पात्रों को लगी वैक्सीन : 2278

-------------

जिले में आज से हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। लोगों से अपील है कि वे वैक्सीनेशन करवाएं ताकि वे खुद सुरक्षित रहें और दूसरे भी सुरक्षित रह सकें।

डा. मेजर शरद तूली, नोडल अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी