शिक्षकों ने प्रदर्शन कर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

शिक्षक संगठनों की तालमेल समिति द्वारा आज अध्यापकों की विभिन्न मांगों को लेकर फतेहाबाद में रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:15 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:15 AM (IST)
शिक्षकों ने प्रदर्शन कर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
शिक्षकों ने प्रदर्शन कर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

शिक्षक संगठनों की तालमेल समिति द्वारा आज अध्यापकों की विभिन्न मांगों को लेकर फतेहाबाद में रोष प्रदर्शन किया गया। लघु सचिवालय के बाहर अध्यापकों की धरने की अध्यक्षता हसला के राज्य महासचिव कृष्ण कुमार ने की व संचालन हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला सचिव कृष्ण नैन ने किया। धरने के बाद प्रदर्शन करते हुए अध्यापक उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। धरने में मुख्य वक्ता के तौर पर प्राथमिक शिक्षक संघ से सतवीर गिल, अजीत छावा, हजरस से जिला प्रधान शमशेर दहिया, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष भुक्कल, व कृष्ण ढुल, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ से राज्य कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बाटू, राज्य संगठन सचिव धर्मेन्द्र ढांडा व जिला प्रधान सुरजीत दुसाद, मास्टर वर्ग एसोसिएशन से जिला प्रधान अश्वनी कंपानी, राज्य उपप्रधान रामेश्वर वर्मा, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान भूप सिंह भड़ोलावाली, महिला वक्ता के रूप में संतोष हजरस जिला उपप्रधान, डा. नीतू रानी व पूजा नागपाल मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की शिक्षक, विद्यार्थी व स्कूल विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ने सार्वजनिक शिक्षा को निजी हाथों में देने की चेष्टा की तो सरकार को पूरे प्रदेश के शिक्षकों, विद्यार्थियों व आम जनता के विरोध का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश भर के शिक्षक सभी प्रकार के एप्स का विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि ऑनलाइन ट्रेनिग बंद हो और केवल फिजिकल ट्रेनिग दी जाए। अध्यापकों के तबादले हर वर्ष 15 अप्रैल तक सम्पन्न हो। गेस्ट टीचर को ट्रांसफर ड्राइव में शामिल किया जाए।

chat bot
आपका साथी