सोमवार से फतेहाबाद व भट्टू में शुरू होगी मूंगफली की सरकारी खरीद

जागरण संवाददाता फतेहाबाद ऐसा पहली बार होगा जब खरीफ सीजन की पांचवीं फसल की सरकारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:11 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:11 AM (IST)
सोमवार से फतेहाबाद व भट्टू में शुरू होगी मूंगफली की सरकारी खरीद
सोमवार से फतेहाबाद व भट्टू में शुरू होगी मूंगफली की सरकारी खरीद

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : ऐसा पहली बार होगा, जब खरीफ सीजन की पांचवीं फसल की सरकारी खरीद होगी। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। अब सरकार परमल धान के साथ अन्य फसल खरीदने लगी। इससे अन्य फसल उत्पादक किसानों को फायदा मिलेगा। वहीं फसल भी सरकारी खरीद शुरू होने से दूसरी फसल भी किसान अब बोने लगेंगे। वैसे किसान को समर्थन मूल्य उसी फसल का मिलता है। जिसकी सरकारी खरीद हो। इस सीजन में अब तक सरकार परमल धान के अलावा बाजरा, मूंग व नरमा की सरकारी खरीद कर रही थी। अब खरीफ सीजन की पांचवीं फसल मूंगफली की सरकारी खरीद शुरू सोमवार से फतेहाबाद व भट्टू मंडी हो जाएगी। इससे जिले के हजारों किसानों को फायदा मिलेगा। सरकारी खरीद शुरू होने से निजी खरीदार भी मूंगफली के भाव बढ़ाएंगे।

दरअसल, सरकार ने मूंगफली का समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 5275 रुपये निर्धारित हैं। लेकिन बिना सरकारी खरीद के किसानों मंडी में मूंगफली महज 4 हजार रुपये से लेकर 4500 रुपये प्रति क्विंटल तक ही बिक रही थी। ऐसे में सरकार द्वारा खरीद सुनिश्चित होने के बाद अब इसका भाव तो बढ़ेगा ही। वहीं पंजीकृत किसानों को 5275 रुपये प्रति क्विंटल का ही भाव मिलेगा।

-------------------------

जिले के 20 हजार एकड़ में थी मूंगफली की खेती

जिले में किसानों ने 20 हजार एकड़ में मूंगफली की खेती की हुई थी। लेकिन मूंगफली का पंजीकरण किसानों ने कम करवाया हुआ है। मूंगफली का पंजीकरण महज 1 हजार 200 किसानों ने अपनी करीब 3 हजार 500 एकड़ रुकबे करवाया हुआ हैं। अब सरकारी खरीद का फायदा पंजीकृत किसानों को मिलेगा। वहीं मूंगफली का भाव भी अब बढ़ेगा। इसकी वजह पहले किसानों को उम्मीद नहीं थी कि सरकार मूंगफली की भी सरकारी खरीद करेंगी।

--------------------------

अब बढ़ेगा दलहनी व तिलहनी फसलों का रकबा :

तीन साल पहले तक सरकार सिर्फ रबी सीजन में गेहूं तो खरीफ सीजन में परमल धान की ही सरकारी खरीद करती थी। लेकिन गत दो वर्षों से दूसरी फसल की खरीद करने लगी। हालांकि पहली बार होगा। जब खरीफ सीजन में सरकार ने मूंग व मूंगफली जैसी फसल की सरकारी खरीद शुरू की है। इससे बागडी बेल्ट के किसानों के अच्छे दिन तो आएंगे ही। वहीं जो किसान गेहूं व धान को पक्की खेती मानकर चल रहे थे वे किसान अब दलहनी व तिलहनी फसल बोऐंगे। इससे देश में दाल व तेल आयात भी नहीं करना पड़ेगा।

--------------

फतेहाबाद व भट्टू अनाज मंडी में सोमवार से मूंगफली की सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी। इसके लिए उचित व्यवस्था बनाई जा रही है। जो पंजीकृत किसान है। उनकी प्राथमिकता के आधार पर सरकार मूंगफली की सरकारी खरीद करेंगी। इसके लिए किसान अपने निर्धारित दस्तावेज भी लेकर आए।

- संजीव सचदेवा, सचिव, मार्केट कमेटी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी