उत्त्र रेलवे के महाप्रबंधक ने जाखल स्टेशन का किया दौरा, सुनीं समस्याएं

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गनघल ने बुधवार को जाखल जंक्शन रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन की विभिन्न कार्यप्रणाली का जायजा लिया। वहीं उन्होंने चालक परिचालक विश्राम गृह में लोको पायलट के नवीनीकरण गार्ड रनिग रूम का भी निरक्षण किया। रेल महाप्रबंधक के साथ अन्य विभागों के अधिकारी गन भी मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:09 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:09 AM (IST)
उत्त्र रेलवे के महाप्रबंधक ने जाखल स्टेशन का किया दौरा, सुनीं समस्याएं
उत्त्र रेलवे के महाप्रबंधक ने जाखल स्टेशन का किया दौरा, सुनीं समस्याएं

संवाद सूत्र, जाखल :

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गनघल ने बुधवार को जाखल जंक्शन रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन की विभिन्न कार्यप्रणाली का जायजा लिया। वहीं उन्होंने चालक परिचालक विश्राम गृह में लोको पायलट के नवीनीकरण गार्ड रनिग रूम का भी निरक्षण किया। रेल महाप्रबंधक के साथ अन्य विभागों के अधिकारी गन भी मौजूद थे।

बठिडा की तरफ से एक विशेष ट्रेन में दोपहर डेढ़ बजे पहुंचे जीएम के साथ दिल्ली रेल मंडल प्रबंधक अरुण अरोड़ा सहित विभिन्न विभागों के आलाधिकारियों ने करीब दो घंटे तक स्टेशन का निरीक्षण किया। सबसे पहले जीएम ने रेलवे रेलवे स्टेशन पर आ रही समस्या को लेकर लोगों से मांग पत्र लिया और आश्वासन दिया कि जल्द ही इन सभी समस्याओं का निर्धारण किया जाएगा। इसके बाद जीएम में रेलवे में बने रनिग रूम के साथ अन्य विभागों में भी जांच की। रेल महाप्रबंधक ने रनिग रूम में ट्रेनों के गार्ड एवं चालकों के लिए मिलने वाली तमाम सुविधाओं का जायजा लिया। जीएम के दौरे को लेकर यहां सब कुछ बदला हुआ नजर आया। रनिग रूम को जहां आकर्षक ढंग से सजाया गया था वहीं पिछले समय दौरान अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर सारी व्यवस्था बदली नजर आई। इसके बाद जीएम अधिकारियों के साथ दिल्ली की ओर रवाना हो गए।

इस मौके पर दिल्ली डीआरएम एससी जैन, जाखल रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुनील दत्त, प्रीतम नोनी बाल, चंद्रशेखर शर्मा, वीरेंद्र सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

-------------------------------------

संस्थाओं के प्रतिनिधियों उठाई यह मांगे

धार्मिक स्थान गांव धमतान गुरुद्वारा श्री गुरू तेगबहादुर साहिब कमेटी के नेतृत्व में सर्वजातिय पंचायत ने गाड़ियों के ठहराव के लिए रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौपा। कमेटी प्रबंधक जगपाल सिंह दातेवास, सेवादार अमृत सिंह , सरपंच ऋषि राम, सर्वजातीय प्रधान प्रीतम, सरपंच रविद्र, सरपंच ईश्वर, सरपंच पिकी रानी, सरपंच राजपाल सहित अन्य लोगों ने रेलवे जीएम आशुतोष गंजल से ज्ञापन के माध्यम से धमतान साहिब रेलवे स्टेशन पर सभी मेल गाड़ियों का ठहराव करने की मांग की। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक श्री गुरू तेग बहादुर गुरुद्वारा साहिब व पर्यटल स्थल होने के कारण गांव धमतान साहिब में रोजाना सैंकड़ों श्रद्धालु आवागमन करते है विशेषकर श्री अमृतसर साहिब व नांदेड़ साहिब को जाने वाले यात्री लेकिन धमतान साहिब रेलवे स्टेशन पर मेल गाड़ियो का ठहराव ना होने के कारण 40 किलोमीटर जाखल या नरवाना रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ता है।

----------------------------------- निरीक्षण कार्यक्रम है। जिसे लेकर बठिडा से जींद तक निरीक्षण किया गया है। वही यहां पर व्यवस्था सही पाई गई है। ट्रेनों को लेकर जीएम ने बताया कि समय समय पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। जाखल रेलवे स्टेशन को लेकर जो भी समस्या है उनका भी जल्द समाधान किया जाएगा।

आशुतोष गनघल, रेल महाप्रबंधक, दिल्ली।

chat bot
आपका साथी