सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण

संवाद सूत्र रतिया रतिया विधानसभा क्षेत्र के सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक माल सिंह ने सोमवार को नगर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:44 PM (IST)
सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण
सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण

संवाद सूत्र, रतिया :

रतिया विधानसभा क्षेत्र के सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक माल सिंह ने सोमवार को नगरपालिका के सामुदायिक केंद्र में बने स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की मौजूदगी में चल रहे ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के कमिशनिग के कार्य बारे जांच की। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक ने इंजीनियरों एवं ईवीएम के विशेषज्ञों को आदेश दिए कि वे मशीनों को समय रहते अच्छी तरह से चेक कर ले। बाद में किसी प्रकार की कोई मशीनों में दिक्कत ना आए और चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और खिड़की, दरवाजे, लाइट व्यवस्था, कैमरों व रजिस्टर को भी चेक किया। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम एवं रतिया विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी सुरेंद्र सिंह बेनीवाल, ईटीओ संजीव, नायब तहसीलदार गोपीचंद, विकास कुमार, बीडीपीओ रमेश मिथलानी सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी