परंपराओं की धुन पर गीता जयंती महोत्सव का आगाज आज से

जागरण संवाददाता फतेहाबाद एमएम कालेज में शुक्रवार को गीता जयंती महोत्सव का आगाज हो रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 01:05 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 01:05 AM (IST)
परंपराओं की धुन पर गीता जयंती महोत्सव का आगाज आज से
परंपराओं की धुन पर गीता जयंती महोत्सव का आगाज आज से

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

एमएम कालेज में शुक्रवार को गीता जयंती महोत्सव का आगाज हो रहा है। अगले तीन दिनों तक जिलावासियों को गीता को समझने व पुरानी परंपराओं को देखने का मौका मिलेगा। जिले में पहली बार गीता महोत्सव में प्राचीनकाल की संस्कृति देखने को मिलेगी। वहीं स्थानीय विधायक इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होंगे। सिरसा से सांसद, विधायक इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि हैं।

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज शुक्रवार दोपहर 12 बजे होगा। पहले दिन रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा एडवोकेट बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे जबकि सायंकालीन सत्र सांस्कृतिक संध्या में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा करेंगे।

--------------------------------------------

जानिएं पहले दिन आपको क्या देखने को मिलेगा

समय कार्यक्रम

12 बजे मुख्यातिथि का आगमन

12:10 बजे प्रदर्शनी का अवलोकन

1:00 बजे दीप प्रज्जवलित, आरती, वंदे मातरम

1:10 बजे उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा

1:20 बजे गुरुकुल मताना के बच्चों द्वारा श्लोकोच्चारण

1:35 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम अपैक्स स्कूल कृष्ण लीला

1:40 बजे एडवोकेट संत कुमार टूटेजा पेश करेंगे गीता पर व्याख्यान

1:55 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा भजन प्रस्तुति

2.00 बजे वीना खुराना द्वारा गीता के सार पर व्याख्यान

2.15 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम जेएनवी खाराखेड़ी स्कूल द्वारा नाटक की प्रस्तुति

2:30 बजे रा.क.व.माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद द्वारा भांगड़ा

2:40 बजे मुख्यातिथि का संबोधन

3:20 बजे महिलाओं की प्रतियोगिताएं

5:00 बजे सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ

5:10 बजे मुख्यातिथि का आवगमन

6:00 बजे श्री मधुसुदन द्वारा गीता पर व्यक्तव्य

6:15 बजे लाइव सिगर, सरस्वती, गीता वंदना

6:30 बजे वृंदावन टीम द्वारा रासलीला

7:00 बजे लाइव सिगर हरियाणवीं फॉक, देशभक्ति

7:55 बजे धन्यवाद संबोधन

-----------------------------------------------------------

वृंदावन की रासलीला होगी देखने लायक

गीता महोत्सव में इस बार रासलीला देखने लायक होगी। वृंदावन से स्पेशल चार टीमें बुलाई गई है जो प्रत्येक दिन प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा गीता महोत्सव में ताड़कासुर का चित्र भी देखने को मिलेगा। जिले में इससे पहले दो बार गीता महोत्सव का आयोजन हो चुका है। लेकिन इतना अच्छा कार्यक्रम पहले नहीे हुआ था। यही कारण था कि पहले कार्यक्रम में बैठने के लिए स्कूली विद्यार्थियों को बुलाया जाता था। लेकिन इस बार पंडाल में कुर्सियां नहीं होगी बल्कि सब लोग खड़े होकर ही कार्यक्रम का आनंद लेंगे। 50 से अधिक विभाग की प्रदर्शनियां लगेगी। विभाग के अधिकारी संबंधित योजनाओं की जानकारी भी देंगे।

chat bot
आपका साथी