आज से बुजुर्गो को लगेगी कोरोना वैक्सीन, कोविन पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

आज से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इस चरण में 60 साल से अधिक बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा 45 से 59 साल के उन लोगों को शामिल किया गया है जिन्हें गंभीर बीमारी हैं। सोमवार से यानि 1 मार्च से जिले के सभी हेल्थ सेंटरों में टीकाकरण होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। पहले दिन कम ही लोगों को वैक्सीन लगने की उम्मीद है। इसका कारण कम रजिस्ट्रेशन होना है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:16 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:16 AM (IST)
आज से बुजुर्गो को लगेगी कोरोना वैक्सीन, कोविन पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
आज से बुजुर्गो को लगेगी कोरोना वैक्सीन, कोविन पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद ::

आज से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इस चरण में 60 साल से अधिक बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा 45 से 59 साल के उन लोगों को शामिल किया गया है जिन्हें गंभीर बीमारी हैं। सोमवार से यानि 1 मार्च से जिले के सभी हेल्थ सेंटरों में टीकाकरण होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। पहले दिन कम ही लोगों को वैक्सीन लगने की उम्मीद है। इसका कारण कम रजिस्ट्रेशन होना है।

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविन एप 2 लांच की है। इस एप पर लाभार्थियों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद उसे समय भी मिल जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर आशा वर्कर रजिस्ट्रेशन करने में सहायता भी करेगी। अगर कोई वैक्सीन लगवाना चाहता है और स्मार्ट फोन नहीं है तो वो गांव में बनी सीएचसी सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। रजिस्ट्रेशन करवाते समय एक आइडी भी लगेगी। अगर किसी को कोई बीमारी है तो इसका जिक्र भी रजिस्ट्रेशन करते समय करना होगा।

------------------------

जिले के 7 प्राइवेट अस्पतालों में लगेगी वैक्सीन

जिले में सात प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत जुड़े हुए हैं। ऐसे में अब इन प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इन अस्पताल संचालकों को 150 रुपये प्रति डोज कोरोना वैक्सीन मिलेगी। वहीं इन अस्पतालों में प्रति व्यक्ति को 250 रुपये में प्रति डोज देना होगा। ऐसे में प्रति लाभार्थी को वैक्सीन लगवाने के लिए 500 रुपये देने होंगे। ऐसे में उम्मीद कम है कि जिले के लोग प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए आएंगे। प्राइवेट अस्पताल संचालकों ने कोरोना वैक्सीन के लिए अभी तक कोई डिमांड नहीं भेजी है।

------------------------

अब जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन

जिस सेंटर पर टीका लग रहा है, संबंधित व्यक्ति वहां जाएगा और अपने दस्तावेज (फोटो आइडी व आयु संबंधित प्रमाणपत्र) दिखाकर रजिस्ट्रेशन करवाएगा। निजी संस्थानों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। कोविन-2 एप में व्यक्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। पोर्ट पर ही दस्तावेज (पासपोर्ट, पैनकार्ड, वोटर कार्ड) का नंबर भरना होगा। वहीं किस सेंटर पर वैक्सीन लगवानी है उसका नाम भी दर्ज करवाना होगा।

------------------------

इन बीमारियों से पीड़ितों को लगाई जाएगी वैक्सीन

हार्ट की बीमारी, ब्रेन टयूमर, कैंसर, बीपी, शूगर, किडनी की बीमारी, एचआइवी, सिकलिग, प्लास्टिक एनोमिया, थैलेसीमिया, एसिड अटैक के केस, गंभीर दिव्यांगता, ल्यूकेमिया, किडनी, लीवर ट्रांसप्लांट केस आदि।

------------------------

तीसरे चरण में लगने वाली कोरोना वैक्सीन की स्थिति

-1 लाख 10 हजार बुजुर्गो को लगेगी कोरोना वैक्सीन

-70 हजार 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी वालों को लगेगी वैक्सीन

-29 हेल्थ सेंटरों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन

------------------------

वैक्सीनेशन से जुड़े इन तथ्यों को भी जानें

-7292 लाभार्थियों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन

-4147 हेल्थ वर्करों को लगी पहली कोरोना वैक्सीन की डोज

-1131 फ्रंट लाइन वर्करों को लगी वैक्सीन की पहली डोज

-2018 हेल्थ वर्करों को लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

-4800 हेल्थ वर्करों को लगनी थी कोरोना वैक्सीन

-4050 फ्रंटलाइन वर्करों को लगनी थी कोरोना वैक्सीन

---------------------------------यह भी जानें

-5820 कोरोना वैक्सीन की डोज मिली थी पहले चरण में

-6000 वैक्सीन की डोज दूसरे चरण में मिली।

-10,000 कोरोना वैक्सीन की डोज तीसरे चरण में मिली

---------------------------------

जिले के इन प्राइवेट अस्पतालों में भी लगेगी कोरोना वैक्सीन

-आइक्यू अस्पताल फतेहाबाद।

-जयपुर बच्चों का अस्पताल फतेहाबाद।

-वधवा सर्जिकल अस्पताल फतेहाबाद

-बत्रा अस्पताल फतेहाबाद।

-पारूल ईएनटी स्किन एवं लेजर सेंटर टोहाना।

-राजन आई हार्ट एंव लेजर सेंटर टोहाना।

-राजस्थान मेडिकल सेंटर टोहाना।

------------------------------------------

यहां-यहां लगेगी कोरोना वैक्सीन

नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद

नागरिक अस्पताल, टोहाना

नागरिक अस्पताल रतिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगेगी वैक्सीन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रतिया,

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भूना

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भट्टूकलां

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जाखल,

------------------------------------------

इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी टीकाकरण

भिरडाना, भूथन, नागपुर, हंसगा, अरहवां, महमड़ा, पिरथला, नहला, झलनियां, एमपीरोही, बनगांव, बड़ोपल, पीलीमंदोरी, खैरातीखेड़ा, कुलां, समैन, मामूपुर, म्योंद व इंदाछोई।

----------------------------------------

स्वास्थ्य विभाग की ओर से पत्र आ गया है कि 1 मार्च से 60 साल से अधिक बुजुर्गो को कोरोना वैक्सीन लगनी है। जिले के 29 हेल्थ सेंटरों में वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए चार्ज देना होगा। वैक्सीन लगवाने से पूर्व रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

डा. मनीष बंसल

सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी