भूना में शराब तस्करी के मामले में शराब ठेकेदार सहित चार गिरफ्तार

-फतेहाबाद पुलिस ने बहादुरगढ़ एल-13 को करवाया सील -मामले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:44 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:44 AM (IST)
भूना में शराब तस्करी के मामले में शराब ठेकेदार सहित चार गिरफ्तार
भूना में शराब तस्करी के मामले में शराब ठेकेदार सहित चार गिरफ्तार

-फतेहाबाद पुलिस ने बहादुरगढ़ एल-13 को करवाया सील

-मामले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा : एसपी राजेश कुमार

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : लॉकडाउन में नाकाबंदी के दौरान गांव सनियाना के समीप तीन गाड़ियों से 4080 बोतल शराब बरामद करने के मामले में फतेहाबाद पुलिस तह तक जाकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है। इस मामले में पकड़े गए ठेकेदार सुरेन्द्र ने पुलिस रिमांड के दौरान अनेक अहम जानकारियां दी हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस मामले की गहनता से जांच से जांच कर रही है। भूना पुलिस ने 7 मई को सनियाना के समीप नाकाबंदी के दौरान तीन वाहनों से 4080 बोतल शराब बरामद कर चार आरोपितों सनियाना निवासी रणवीर, विनोद उर्फ धोलियां व सोहन निवासी व शराब ठेकेदार ढाणी भोजराज निवासी सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान सुरेन्द्र ने बताया कि वह यह शराब बहादुरगढ़ एल-13 से लेकर आया था और उसकी मंशा लॉकडाउन में इस शराब को महंगे रेटों पर बेचने की थी। इस पर फतेहाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बहादुरगढ़ एल-13 की जांच कर रिकार्ड को अपने कब्जे में लिया, वहीं झज्जर डीटीसी के द्वारा उक्त एल-13 को सील करवाया गया है। इस मामले में फतेहाबाद पुलिस ने एल-13 के मालिक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ी गई शराब के लेबल के आधार पर आबकारी एवं कराधार विभाग रोहतक की टीम द्वारा यह जांच भी की जा रही है कि यह शराब सम्बंधित फैक्ट्री में निर्मित है या नहीं। इसको लेकर विभाग की टीम द्वारा बरामद शराब के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। एसपी ने स्पष्ट किया कि फतेहाबाद पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर तह तक जा रही है। इस मामले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। शराब ठेकेदार सुरेन्द्र को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद दोबारा अदालत में पेश कर दो दिन और पुलिस रिमांड पर लिया गया। उसके द्वारा लाइसेंस पर लिए गये सनियाना और पारता ठेकों को भी सील कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी