पूर्व पार्षद ने नप के हैड क्लर्क पर लगाया दु‌र्व्यवहार का आरोप, सीएम को भेजी शिकायत

जागरण संवाददाता फतेहाबाद नगरपरिषद के हैड क्लर्क पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने व भ्रष्टा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:22 AM (IST)
पूर्व पार्षद ने नप के हैड क्लर्क पर लगाया दु‌र्व्यवहार का आरोप, सीएम को भेजी शिकायत
पूर्व पार्षद ने नप के हैड क्लर्क पर लगाया दु‌र्व्यवहार का आरोप, सीएम को भेजी शिकायत

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

नगरपरिषद के हैड क्लर्क पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने व भ्रष्टाचार करने का आरोप नप के पूर्व पार्षद पवन कुमार ने लगाए हैं। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को भी की गई है। वहीं दूसरी तरफ एडवोकेट व समाजसेवी सुशील बिश्नोई ने भी नप के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी है कि प्रॉपर्टी आइडी देने के नाम पर रुपये लिए जा रहे है। अब नप अधिकारियों को भी इस मामले की जांच करनी होगी। वही हैड क्लर्क ने अपने ऊपर लगे हुए आरोपों को निराधार बताया है।

मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में वार्ड-3 के पूर्व पार्षद पवन कुमार ने बताया कि उसने एक प्रॉपर्टी सुरेंद्र कुमार से खरीदी हुई थी उसकी प्रॉपर्टी आइडी मांगने के लिए नप कार्यालय में गया था। वहां पर मौजूद हैड क्लर्क जगदीश कुमार ने उसे प्रॉपर्टी आइडी देने से मना कर दिया और उसके साथ दु‌र्व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि जब वह आइडी लेने गया तो उसने पहले पटवारी व तहसीलदार के पास भेज दिया। उसके बाद वापस आया तो सुविधा शुल्क की मांग की जो वह नहीं दे पाया। जब उसने शुल्क देने से मना किया तो जगदीश ने उसके साथ दु‌र्व्यवहार किया और वहां से चले जाने के लिए कहा। पवन कुमार ने बताया कि वह भी पूर्व पार्षद रह चुका है। इसलिए उसे सम्मान नहीं दे पाए तो कम से कम गलत भाषा का प्रयोग ना करे। उन्होंने आरोप लगाया कि नप में भ्रष्टाचार हो रहा है। इसलिए उसकी शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी है। वहीं एडवोकेट सुशील बिश्नोई ने भी सुविधा शुल्क लिए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी है। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार किसी से भी सुविधा शुल्क नहीं लिया जा सकता। अगर कोई ऐसा करता है तो गलत है। दो शिकायत जाने के बाद अब नप के अधिकारियों को भी इस मामले की जांच करनी पड़ेगी।

---------------------------

किसी के साथ दु‌र्व्यवहार नहीं किया। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है। जिसकी आइडी मांग रहे थे उसकी रजिस्ट्री नहीं हुई है और वो नप के अधीन है। ऐसे में उन्हें रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा था। ।

जगदीश, हैड क्लर्क

chat bot
आपका साथी