रोडवेज की पांच बसों को स्पेशल एंबुलेंस के रूप में की जाएंगी प्रयोग

जिले में लगातार कोरोना बढ़ता जा रहा है। पहले शहर के लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे थे लेकिन अब तो संक्रमण गांवों में जा पहुंचा है। भविष्य में संसाधन कम ना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। पिछले साल रोडवेज विभाग को मिली गुलाबी रंग की मिनी बसों को जिला प्रशासन एंबुलेंस के तौर पर प्रयोग करने जा रहा है। पांच बसों को एंबुलेंस का रूप दिया जा रहा है। इन बसों में बकायदा बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:34 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:34 AM (IST)
रोडवेज की पांच बसों को स्पेशल एंबुलेंस के रूप में की जाएंगी प्रयोग
रोडवेज की पांच बसों को स्पेशल एंबुलेंस के रूप में की जाएंगी प्रयोग

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में लगातार कोरोना बढ़ता जा रहा है। पहले शहर के लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे थे लेकिन अब तो संक्रमण गांवों में जा पहुंचा है। भविष्य में संसाधन कम ना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। पिछले साल रोडवेज विभाग को मिली गुलाबी रंग की मिनी बसों को जिला प्रशासन एंबुलेंस के तौर पर प्रयोग करने जा रहा है। पांच बसों को एंबुलेंस का रूप दिया जा रहा है। इन बसों में बकायदा बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाए जा रहे हैं। सोमवार को रोडवेज विभाग में लगे इंजीनियरों ने काम शुरू कर दिया। यहां पर सिर्फ तीन ही कर्मचारी है। ऐसे में 10 अप्रेंटिस युवकों को लिया गया है। ये दिन-रात काम पर लगे हुए है। रोडवेज विभाग की वर्कशॉप इंजार्च औमप्रकाश के अनुसार पांच बसों को स्पेशल एंबुलेंस का रूप दिया जा रहा है। कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण देरी हो रही है। लेकिन अगले 10 दिनों के अंदर इन बसों को स्पेशल एंबुलेंस बना दिया जाएगा। सोमवार को उन्होंने काम शुरू कर दिया। सभी बसों से सीट निकल ली गई है। इसके अंदर बेड आदि लगाए जाएंगे। इसके अलावा ऑक्सीजन गैस की सप्लाई के लिए पाइप भी डाली जा रही है ताकि आपातकाील मरीज इसका प्रयोग कर सके। --------------------------------

एक समय में आ सकते हैं छह मरीज

स्वास्थ्य विभाग के पास जो मौजूद एंबुलेंस है उसमें करीब एक या दो मरीज ही आ सकते है। लेकिन इन रोडवेज बसों की स्पेशल एंबुलेंस में छह मरीज एक साथ आ सकते है। इन बसों को ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। आने वाले समय में गांवों का सर्वे भी शुरू होगा। स्वास्थ्य विभाग भी मान रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में हालत अगर बिगड़ते है तो ये स्पेशल एंबुलेंस सहायक बनेगी। इन बसों में पंखें आदि की पूरी व्यवस्था की जाएगी। -------------------------------

रोडवेज की पांच मिनी बसों को स्पेशल एंबुलेंस बनाया जा रहा है। हमारे कर्मचारियों ने काम शुरू कर दिया गया है। अगले 10 दिनों के अंदर काम पूरा हो जाएगा। वहीं ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। इन बसों को चलाने के लिए हमारे चालक मौजूद रहेंगे।

कृष्ण कुमार, महाप्रबंधक रोडवेज विभाग फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी