पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 26 से

सरकारी स्कूलों में अंतिम मूल्यांकन परीक्षाएं 26 मार्च से हो रही हैं। परीक्षाएं अवसर एप पर होंगी। ऐसे में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच बच्चों को स्कूल आने की जरूरत नहीं होगी। जिनके पास मोबाइल नहीं है अध्यापक उनकी सहायता करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 07:33 AM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 07:33 AM (IST)
पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 26 से
पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 26 से

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

सरकारी स्कूलों में अंतिम मूल्यांकन परीक्षाएं 26 मार्च से हो रही हैं। परीक्षाएं अवसर एप पर होंगी। ऐसे में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच बच्चों को स्कूल आने की जरूरत नहीं होगी। जिनके पास मोबाइल नहीं है अध्यापक उनकी सहायता करेंगे।

पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं तक की परीक्षा की डेटशीट जारी की थी। यह परीक्षा 26 मार्च से 15 अप्रैल तक आयोजित होगी। 16 अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत होगी।

जिले में इस समय स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यह परीक्षा करवाना भी एक बड़ी चुनौती है। लेकिन यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होनी है ऐसे में कुछ आसानी भी होगी।

------------------------

पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को अभिभावकों की अनुमति जरूरी

शिक्षा विभाग ने परीक्षा की जो डेटशीट जारी की है उसके अनुसार पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा अध्यापक मौखिक रूप से होगा। यह परीक्षा 30 अंकों की होगी। स्कूल में आने से पूर्व विद्यार्थियों को अभिभावकों को अनुमति पत्र अवश्य लेकर आना होगा। अगर कोई विद्यार्थी स्कूल नहीं आ रहा है तो अध्यापक उस विद्यार्थी से फोन पर बात करके परीक्षा करवाएंगा।

-------------------------------------

तीसरी से आठवीं की परीक्षा ली जाएगी अवसर एप

पिछली बार शिक्षा विभाग ने मूल्याकंन परीक्षा अवसर एप पर करवाई थी। इस बार अंतिम परीक्षा भी अवसर एप पर होगी। जिस दिन परीक्षा होगी उसी दिन सुबह 5 बजे पेपर अपलोड हो जाएगा और देर रात्रि 12 बजे तक यह पेपर रहेगा। ऐसे में विद्यार्थी अपने हिसाब से परीक्षा दे सकता है। जिन विद्यार्थियों के पास मोबाइल नहीं तो अध्यापकों की जिम्मेदारी होगी कि वो अपने स्तर पर परीक्षा ले। पिछली बार अवसर एप हैंग हो गया था। ऐसे में इस बार भी यह समस्या उत्पन्न होगी।

-------------------------------

यह है अवसर एप पर विद्यार्थियों की स्थिति

खंड कुल विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन फीसद

फतेहाबाद 28971 27536 95

भूना 16293 15134 94

टोहाना 21440 20846 97

रतिया 24080 22751 94

भट्टूकलां 11070 10235 92

जाखल 8312 7831 94

कुल : 110166 104333 94

---------------------------------

कक्षा पहली से आठवीं की परीक्षा 26 मार्च से शुरू हो रही है। डेटसीट जारी हो गई है। पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा होगी। तीसरी से आठवीं तक की परीक्षा अवसर एप पर होगी। कोरोना के कारण विद्यार्थी अब अपने घर पर बैठकर यह परीक्षा दे सकते है।

दयानंद सिहाग,

जिला शिक्षा अधिकारी, फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी