सड़क पर घूमने वाले लोगों के फतेहाबाद पुलिस ने किए चालान

जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में बिना किसी कारण शहर या गांव में घूम नहीं सकते। लेकिन लोग है कि इस नियम को नहीं मान रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:50 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:50 AM (IST)
सड़क पर घूमने वाले लोगों के फतेहाबाद पुलिस ने किए चालान
सड़क पर घूमने वाले लोगों के फतेहाबाद पुलिस ने किए चालान

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में बिना किसी कारण शहर या गांव में घूम नहीं सकते। लेकिन लोग है कि इस नियम को नहीं मान रहे हैं। यहीं कारण है कि पुलिस को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ रही है। जिले में पिछले पांच दिनों से पुलिस हर दिन चालान काट रही है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर मामला दर्ज किया जा रहा है।

बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के बावजूद बेवजह घरों से निकलने वालों के खिलाफ एसपी जेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस सख्ती से निपट रही है। एसपी स्वयं जहां प्रतिदिन जिलेभर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं वहीं डीएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी भी पूरी टीम के साथ जिलेभर में फ्लैग मार्च व नाकाबंदी कर लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं वहीं लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर लॉकडाउन की पालना करने बारे जागरूक किया जा रहा है। डीएसपी दलजीत बैनीवाल जहां फतेहाबाद की कमान संभाल रहे हैं वहीं डीएसपी सुभाष चन्द्र रतिया, डीएसपी बिरम सिंह टोहाना, डीएसपी सतेन्द्र कुमार भट्टूकलां व डीएसपी अजायब सिंह भूना क्षेत्र में लगातार गश्त कर लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करवा रहे हैं वहीं बेवजह घरों से निकलने वाले व मास्क न लगाने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं। जिले की पंजाब के साथ लगती सीमा पर भी नाकाबंदी कर बाहर से आने वाले लोगों की जांच-पड़ताल की जा रही है।

लॉकडाउन के बाद पूरे जिले में काटे गए चालान

तिथि मास्क घूम रहे लोगों का चालान

2 मई 500 70

3 मई 450 130

4 मई 460 160

5 मई 430 130

6 मई 350 150

--------------------------------------------------

मेरी लोगों से अपील है कि बिना किसी कारण सड़कों पर ना घूमे। इस समय कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। बिना किसी कारण सड़कों पर घूमने वालों पर पुलिस को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ रही है। जितने समय घर पर रहेंगे उतना ही कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे। हमारी टीम लगी हुई है। डीएसपी खुद निगरानी रख रहे है। शुक्रवार को मैंने खुद जिले का निरीक्षण किया है। पुलिस को सख्त आदेश दिए है कि लॉकडाउन का नियम न मानने वालों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।

राजेश कुमार, एसपी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी