फतेहाबाद को दो तो रतिया, टोहाना और भूना को एक-एक मिनी एंबुलेंस मिली

जिले में जैसे ही कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है तो जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस की सेवा प्रभावित ना हो इसके लिए जिले में पांच मिनी बसों को एंबुलेंस का रूप दिया गया है। एक बस में चार मरीज को एक साथ लेकर जाया जा सकता है। प्राथमिक तौर पर इन एंबुलेंस बसों का प्रयोग गांवों में किया जाएगा। अगर किसी आपातकालीन प्रयोग में अस्पताल में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:24 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:24 AM (IST)
फतेहाबाद को दो तो रतिया, टोहाना और भूना को एक-एक  मिनी एंबुलेंस मिली
फतेहाबाद को दो तो रतिया, टोहाना और भूना को एक-एक मिनी एंबुलेंस मिली

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में जैसे ही कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है तो जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस की सेवा प्रभावित ना हो इसके लिए जिले में पांच मिनी बसों को एंबुलेंस का रूप दिया गया है। एक बस में चार मरीज को एक साथ लेकर जाया जा सकता है। प्राथमिक तौर पर इन एंबुलेंस बसों का प्रयोग गांवों में किया जाएगा। अगर किसी आपातकालीन प्रयोग में अस्पताल में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

रोडवेज विभाग के इंजीनियरों ने पांच दिन में इन मिनी बसों को एंबुलेंस का रूप दे दिया है। इसमें आधुनिक सुविधा उपलब्ध है। पंखों के अलावा ऑक्सीजन भी हर बेड पर दी गई है। चार मरीज लेटकर जा सकते हैं तो चार अन्य मरीज भी कुर्सी पर बैठकर जा सकते है। अगर आने वाले समय में अगर स्थिति विकट होती है तो ये मिनी एंबुलेंस काम आएंगी।

--------------------------------------

स्वास्थ्य विभाग को सौंपीं मिनी बसें

रोडवेज विभाग ने सभी पांच बसों को स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है। अब इसका संचालक स्वास्थ्य विभाग करेगा। इन बसों में तेल आदि का खर्च स्वास्थ्य विभाग ही वहन करेगा। लेकिन इसके अंदर चालक रोडवेज विभाग के ही रहेंगे। जिससे स्वास्थ्य विभाग को कुछ राहत मिली है। इसके अलावा इन बसों में हेल्थ सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक एक कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाई गई ताकि इन बसों में मरीजों को ले जाया जा सके तो उसकी सहायता की जा सकेगी।

--------------------------------

कहां- कितनी बसें मिली

गाड़ी संख्या स्टेशन चालक

एचआर 62ए-6378 फतेहाबाद राजकुमार व रिछपाल

एचआर 62ए-7186 फतेहाबाद विनोद व हवासिंह

एचआर 62ए-1242 टोहाना रमेश व धर्मवीर

एचआर 62ए-5970 भूना मनजीत व संदीप

एचआर 62ए-1592 रतिया अनिल व रमेश

------------------------------------------

हर सेंटर पर पहुंची मिनी एंबुलेंस बसें

रोडवेज की मिनी एंबुलेंस शनिवार को हर केंद्र पर पहुंच गई है। फतेहाबाद को 2, रतिया, टोहाना व भूना में एक एक बसें स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में पहुंच गई है। शनिवार को उपकेंद्र टोहाना से भी एक मिनी बस एंबुलेंस के तौर पर बस स्टैंड प्रशासन ने नागरिक अस्पताल प्रशासन के सुपुर्द की है। जिसमें 4 बेड, 2 ऑक्सीजन सिलेडर तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। बस स्टैंड के डयूटी निरीक्षक सुरेश दहिया ने बताया कि इस एंबुलेंस में 2 चालकों धर्मवीर व रमेश कुमार को तैनात किया गया है। जोकि 24 घंटे नागरिक अस्पताल में कोरोना संक्रमित रोगियों की सेवा के लिए तैयार रहेगी।

-------------------------------

हमारी तरफ से सभी पांच बसों को मिनी एंबुलेंस बनाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है। इन बसों में दो-दो चालकों की ड्यूटी लगाई है ताकि दिन व रात में इन एंबुलेंसों का प्रयोग किया जा सके। अगर आपातकालीन में और ड्राइवरों की जरूरत पड़ती है तो वो भी दिए जाएंगे।

कृष्ण कुमार, महाप्रबंधक रोडवेज विभाग फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी