मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

बर्बाद फसलों की गिरदावरी मुआवजा एमएसपी पर फसलों की खरीद और कृषि विरोधी कानूनों को रद् करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर किसानों द्वारा लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:04 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:04 AM (IST)
मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

बर्बाद फसलों की गिरदावरी, मुआवजा, एमएसपी पर फसलों की खरीद और कृषि विरोधी कानूनों को रद करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर किसानों द्वारा लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन की अध्यक्षता सभा के जिला प्रधान रामस्वरूप ढाणी गोपाल ने की व संचालन जिला सचिव जगतार सिंह ने किया। प्रदर्शन करते हुए किसान उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान रामस्वरूप ने कहा कि हरियाणा सरकार व उपायुक्त फतेहाबाद द्वारा बर्बाद फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाने का दावा किया। लेकिन अभी तक धरातल पर गिरदावरी के नाम पर कुछ नहीं किया गया और 8-10 दिन में ही नरमा व अन्य फसलों के अवशेष खत्म हो जाएंगे। प्रदर्शन को विष्णु दत्त शर्मा, विजय जाखड़, मालू राम, जोगिदर सिंह जमालपुर, सुखविदर महमड़ा, मंगतराम सहनाल, मलकीत सिंह रत्ताटिब्बा, मुंशीराम नाढोडी ने भी संबोधित किया। सीएम को भेजे ज्ञापन में किसान सभा ने मांग की कि बिना देर किए बीमारी व सूखा से बर्बाद नरमा, मूंग, मूंगफली, ग्वार की स्पेशल गिरदावरी की जाए तथा प्रत्येक किसान को प्रति एकड़ 50 हजार मुआवजा दिया जाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी