कोरोना महामारी के कारण इस बार शिवरात्रि पर आयोजित नहीं होंगे मेले

जिले में बेशक कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गई है लेकिन जिला प्रशासन अब भी सचेत नजर आ रहा है। इस बार शिवरात्रि के दिन किसी भी शिव मंदिर में न तो जागरण आयोजित होगा और न ही भीड़ होगी। मंदिर में केवल 50 ही लोग प्रवेश कर सकते है। इसके अलावा हरिद्वार से कोई भी कावड़ भी लेकिन नहीं आ सकता है। अगर कोई इन आदेशों की पालना नहीं करता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:00 AM (IST)
कोरोना महामारी के कारण इस बार शिवरात्रि पर आयोजित नहीं होंगे मेले
कोरोना महामारी के कारण इस बार शिवरात्रि पर आयोजित नहीं होंगे मेले

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में बेशक कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गई है लेकिन जिला प्रशासन अब भी सचेत नजर आ रहा है। इस बार शिवरात्रि के दिन किसी भी शिव मंदिर में न तो जागरण आयोजित होगा और न ही भीड़ होगी। मंदिर में केवल 50 ही लोग प्रवेश कर सकते है। इसके अलावा हरिद्वार से कोई भी कावड़ भी लेकिन नहीं आ सकता है। अगर कोई इन आदेशों की पालना नहीं करता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी से नागरिक स्वयं बचें और परिवार तथा समाज के लोगों को बचाने में अपना अपेक्षित सहयोग दें। सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना अवश्य करें। वहीं शुक्रवार को राहत भी मिली है कि जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना पाजिटिव नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाए।

--------------------------------

अब जाने कब है शिवरात्रि का पर्व

चतुर्दशी तिथि का आरंभ 06 अगस्त शाम 6 बजकर 28 मिनट से होगा। चतुर्दशी की तिथि 7 अगस्त शाम 7 बजकर 11 बजे तक रहेगी। सावन शिवरात्रि में शिव पूजन शाम के समय किया जाता है, इसलिए व्रत 6 अगस्त को ही रखा जाएगा। शिवरात्रि पर पूजा करने का समय शाम 7 बजकर 8 मिनट बजे से अगले सुबह 3 बजकर 6 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा।

---------------------------------

केवल शिवालयों में जलाभिषेक होगा

कोरोना महामारी को देखते हुए अब शिवालयों में केवल जलाभिषेक होगा। वैश्विक कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के देखते हुए यह कदम उठाया गया है। वही जिला प्रशासन ने कहा कि अगर सोशल मीडिया पर कावड़ यात्रा से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

------------------------------

अब जाने कोरोना की स्थिति

जिले में अब तक लिए गए सैंपल : 259231

कोरोना पाजिटिव हुए : 17802

एक्टिव केस : 4

सरकारी अस्पताल में मरीज भर्ती : 0

ठीक हुए मरीज : 17316

जिले में कोरोना से मौत : 482

संक्रमण दर : 6.87 फीसद

मृत्यु रेट : 2.71 फीसद

------------------------------------------

जिले में बेशक कोरोना संक्रमण कम हो गया है, लेकिन लोगों को चाहिए कि मास्क अवश्य लगाए। अगर मास्क नहीं लगाएंगे तो हम कोरोना की तीसरी लहर को दावत दे रहे है। ऐसे में सभी से अपील है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाए।

डा. हनुमान सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी