सैनिकों के जीवन का एक-एक पल सम्मान का हकदार : खिचड़

जागरण संवाददाता फतेहाबाद प्रमुख समाजसेवी एवं बीआरएम सोसाइटी के चेयरमैन सुभाष खिचड़ ने क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 07:40 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 07:40 AM (IST)
सैनिकों के जीवन का एक-एक पल सम्मान का हकदार : खिचड़
सैनिकों के जीवन का एक-एक पल सम्मान का हकदार : खिचड़

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : प्रमुख समाजसेवी एवं बीआरएम सोसाइटी के चेयरमैन सुभाष खिचड़ ने कहा कि देशी की रक्षा में तैनात सैनिकों के जीवन का एक-एक पल सम्मान का हकदार है। देश व हमे आजाद माहौल देने को सैनिकों की शहादत, हमारे उपर कभी न चुकाया जाने वाला कर्ज है। वे बीआरएम सोसायटी की सैनिक सम्मान मुहिम के तहत गांव रजाबाद में आयोजित सैनिक अभिनंदन कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव की सरपंच ज्योति चंदेल ने की, जबकि पूर्व कमांडेंट मछिन्द्र सिंह, एमडी स्कूल भिरडाना के निदेशक रविद्र गौतम, स्कूल मुखिया कृष्ण, राष्ट्रपति अवार्डी मेजर प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत बहल भोमिया सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार, बोसवाल सरपंच प्रतिनिधि किरणपाल चंदेल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान गांव रजाबाद व आसपास के क्षेत्रों से संबंध रखने वाले वर्तमान व पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को सम्मानित किया गया।

बतौर मुख्यातिथि सुभाष खिचड़ ने कहा कि जिस उम्र में हम शोहरत ओर पैसे के लिए भाग रहे होते है। उस उम्र में एक सैनिक कई हजारों मीटर की ऊंचाई पर, बर्फीले तूफानों में व शरीर को पिघलाती गर्मी में हमारी रक्षा कर रहे होते है। ऐसे सैनिकों की कुर्बानी की बदौलत हम स्वतंत्र भारत में गर्व का जीवन जी रहे है। एक शहीद की माँ के आंखों की नमी का ऋण हम कभी नही चुका पाएंगे।

इस अवसर पर थियेटर आर्टिस्ट रोहित कौशिक, सतपाल नायक पीलीमंदोरी, संदीप गुज्जर, दिलबाग सिंह, सुखविद्र सिंह, कुमारी सपना, जितेंद्र पाल सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी