मेहनत और अनुशासन के बल पर हर लक्ष्य संभव

संवाद सूत्र भूना आदर्श भारती इंटरनेशनल स्कूल में जश्न-ए-जुदाई नाम से विदाई समारोह का आय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 08:11 PM (IST)
मेहनत और अनुशासन के बल पर हर लक्ष्य संभव
मेहनत और अनुशासन के बल पर हर लक्ष्य संभव

संवाद सूत्र, भूना :

आदर्श भारती इंटरनेशनल स्कूल में जश्न-ए-जुदाई नाम से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 11वीं कक्षा की छात्राओं ने 12वीं कक्षा की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी। समारोह का शुभारंभ शिक्षण संस्थान के प्रबंधक निर्देशक सुभाष बिश्नोई ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके किया, जबकि अध्यक्षता प्रिसिपल कृष्ण धारनियां ने की। एमडी सुभाष बिश्नोई ने कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासन के बलबूते व्यक्ति हर लक्ष्य को हासिल कर सकता है। छात्राओं ने पंजाबी गिद्द्धा, हरियाणवी नृत्य, भंगड़ा आदि पर जमकर धमाल मचाया। जबकि गजबण पाणी न चाली...और 52 गज के दामण की कदै झूल पड़या करती, आदि गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कालेज के डायरेक्टर नरेश शर्मा, कोऑर्डिनेटर रामनिवास वर्मा, दिनेश कुमार, साहिल मंडा, राजेश खिचड़, राजेश भादू, कीमती कुमार, राजकुमार पूनिया, सुमित बिश्नोई, वीरेंद्र ठकराल, जयप्रकाश, भावना, मंजू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी