बिजली निगम का दूसरे दिन भी चोरी पकड़ने का जारी रहा अभियान, 61 चोरी पकड़ी और 14 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

जागरण संवाददाता फतेहाबाद बिजली निगम पिछले दो दिनों से जिले में बिजली चोरी पकड़ने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:18 PM (IST)
बिजली निगम का दूसरे दिन भी चोरी पकड़ने का जारी रहा अभियान, 61 चोरी पकड़ी और 14 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
बिजली निगम का दूसरे दिन भी चोरी पकड़ने का जारी रहा अभियान, 61 चोरी पकड़ी और 14 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

बिजली निगम पिछले दो दिनों से जिले में बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। मंगलवार को भी यह अभियान जारी रहा। सोमवार को जहां 15 टीमें थी वहीं मंगलवार को टीमों की संख्या 20 की गईं। जिले में 61 जगह बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम की माने तो 120 जगह छापामार कार्रवाई की गई थी। लेकिन 61 जगह ऐसी थी जहां चोरी मिली थी। बिजली निगम की तरफ से 14 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह अभियान आगामी दिनों में भी जिला स्तर पर जारी रहेगा।

पिछले दो दिनों में में बिजली निगम ने 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। हालांकि पिछले बार जब अभियान चला था तो करीब 35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि जिले में अब बिजली चोरी के मामले कम हुए है। इसके अलावा जिला स्तर पर भी बिजली निगम की टीम समय-समय पर अभियान चलाती रहती है। बिजली चोरी करने वालों में मचा हड़कंप

मंगलवार को भी हिसार, सिरसा व फतेहाबाद की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। फतेहाबाद, टोहाना, रतिया व भूना आदि क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। फतेहाबाद शहर में 10 जगह बिजली चोरी पकड़ी गई है। यहां पर करीब 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ऐसे में दिनभर इस कार्रवाई के बाद बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा रहा। वही अधिकारियों ने कहा कि अगर बिजली चोरी करते मिले तो उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जुर्माना भी भरवाया जाएगा।

-------------------------------------

दूसरे दिन भी अभियान जारी रहा है। हमने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

मदन लाल, कार्यकारी अभियंता बिजली निगम फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी