चुनाव में बरतें पारदर्शिता : सौरभ

संवाद सूत्र रतिया चुनाव आयोग की सभी हिदायतों की पालना सुनिश्चित की जाए। चुनाव में पूर्ण प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 11:22 PM (IST)
चुनाव में बरतें पारदर्शिता : सौरभ
चुनाव में बरतें पारदर्शिता : सौरभ

संवाद सूत्र, रतिया :

चुनाव आयोग की सभी हिदायतों की पालना सुनिश्चित की जाए। चुनाव में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाएं और निष्पक्ष रहते हुए अपनी ड्यूटी निर्वहन करें। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ कुमार ने बूथ नंबर 72 व 94 आदि बूथों व रतिया नगरपालिका के सामुदायिक केंद्र में बने स्ट्रॉन्ग रूम का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम डा. किरण सिंह, बीडीपीओ रमेश मिथलानी, नायब तहसीलदार गोपीचंद सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी भी उनके साथ मौजूद रहे। पर्यवेक्षक सौरभ कुमार ने चुनाव को पारदर्शिता सहित सम्पन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि चुनाव एक प्रक्रिया है जिसमें सभी तैयारियां पूर्ण हो क्योंकि इस प्रक्रिया में लगातार आगे ही बढ़ना होता है। अधिकारियों और कर्मचारियों को इस प्रक्रिया का पूर्ण प्रशिक्षण दें और निष्पक्ष होते हुए चुनाव प्रक्रिया को पूरा करें। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ कुमार ने कहा कि लोकसभा को लेकर पार्टियों को वितरित किए जाने वाली ईवीएम मशीनों को कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट सील करके स्ट्रॉन्ग रूम में रखवाएं ताकि पोलिग पार्टियों को सूचीबद्ध तरीके से समय पर पोलिग का सामान वितरित किया जा सके।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी