अब शिक्षा सेतू पर ले सकते हैं कालेजों में सीटों की अपडेट

जागरण संवाददाता फतेहाबाद उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से कालेजों में दाखिला लेने की प्रि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jun 2019 11:18 PM (IST)
अब शिक्षा सेतू पर ले सकते हैं कालेजों में सीटों की अपडेट
अब शिक्षा सेतू पर ले सकते हैं कालेजों में सीटों की अपडेट

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से कालेजों में दाखिला लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोमवार को कॉलेज खुलने के साथ ही हेल्प डेस्क पर आवेदन करने वाले छात्राओं की भीड़ उमड़ गई। बुधवार देर शाम तक कॉलेजों में 1480 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों के लिए आवेदन किए। कालेज हेल्प डेस्क बनाकर विद्यार्थियों के निशुल्क फार्म भरना रहे हैं।

उच्चतर शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इस बार शिक्षा सेतु के नाम से एप जारी की है। इस एप के माध्यम से विद्यार्थी कॉलेजों में सीटों की स्थिति के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा खुद के भरे गए फार्म का स्टेटस भी जान सकेंगे।

-----------------------------------

आवेदन के समय मोबाइल नंबर देना जरूरी :

एप के लिए विद्यार्थियों को मोबाइल पर भी मैसेज के माध्यम से स्थिति का पता चल सकेगा। उच्चतर शिक्षा विभाग आवेदन से लेकर मेरिट लिस्ट जारी होने तक विद्यार्थी मैसेज जारी करेगा। इसके चलते विद्यार्थियों से मोबाइन नंबर पर अनिवार्य तौर पर मांगे गए हैं।

-------------------------------------------

हेल्प डेस्क पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, कॉलेज में तीन हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, पहले दिन काफी संख्या में छात्राओं ने पहुंचकर फार्म भरे। विभाग ने एप भी जारी की है, इसके माध्यम से विद्यार्थी कॉलेजों के बारे में जानकारी जान सकेंगे।

- नवप्रीत कौर

नोडल अधिकारी, राजकीय महिला महाविद्यालय भोड़ियाखेड़ा।

--------------------------------------------------

जानिए जिला के किस कॉलेज में कितनी सीटें

राजकीय महिला महाविद्यालय,भोड़िया खेड़ा

बीए- 400

बीकॉम- 160

बीएससी नॉन मेडिकल - 80

बीएससी मेडिकल - 40

बीएससी कम्प्यूटर साइंस - 80

----

राजकीय महाविद्यालय, भट्टूकलां

बीए - 320

बीकॉम - 80

बीएससी नॉन मेडिकल - 40

------

राजकीय महिला महाविद्यालय,रतिया

बीए - 240

बीकॉम - 80

--------

आइजी राजकीय पीजी कालेज, टोहाना बीए - 480 बीसीए - 80 बीकॉम - 240 बीएससी नॉन मेडिकल - 40 बीएससी मेडिकल - 40 बीबीए - 48 -------- केटी राजकीय कालेज, रतिया बीए - 320 बीकॉम - 80 बीएससी नॉन मेडिकल - 80 बीएससी मेडिकल - 20 बीएससी कम्प्यूटर साइंस - 20 ------- राजकीय महाविद्यालय, भूना बीए - 240 बीकॉम - 80 बीएससी नॉन मेडिकल - 20 ----- श्रीदुर्गा महिला महाविद्यालय, टोहाना बीए - 160 बीसीए - 40 बीबीए - 40 बीकॉम - 60 ------- एमएम कालेज, फतेहाबाद बीकॉम - 80 बीए पंजाबी - 40 बीकॉम सेल्फ फाइनेंस - 210 बीए - 800 बीएससी कम्प्यूटर साइंस - 60 बीएससी मेडिकल - 60 बीएससी नॉन मेडिकल - 160 -------- डिफेंस डिग्री कालेज, अमानी बीएससी नॉन मेडिकल - 80 बीकॉम - 80 बीएससी मेडिकल-80 बीए -240 --------- मुख्त्यार सिंह मेमोरियल, कालेज बहबलपुर बीए - 240 बीकॉम - 160 बीएससी नॉन मेडिकल- 120 बीएससी मेडिकल - 40 बीएससी कम्प्यूटर साइंस- 40

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी