कानून व्यवस्था और कोरोना गाइडलाइन लागू करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के संबंध में महामारी की रोकथाम व आमजन में जागरूकता लाने जमाखोरों व कालाबाजारी की रोकथाम तथा जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 31 अगस्त तक विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अलावा पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:00 AM (IST)
कानून व्यवस्था और कोरोना गाइडलाइन लागू करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
कानून व्यवस्था और कोरोना गाइडलाइन लागू करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के संबंध में महामारी की रोकथाम व आमजन में जागरूकता लाने, जमाखोरों व कालाबाजारी की रोकथाम तथा जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 31 अगस्त तक विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अलावा पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया है।

जिला में कानून, शांति व्यवस्था एवं किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22 (1) व 23 (2) के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए 31 अगस्त तक विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल जिला के ओवरआल इंचार्ज होंगे जबकि संबंधित एसडीएम अपने-अपने अधीनस्थ उपमंडल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के नोडल अधिकारी होगें।

---------------------------

इनकी लगाई ड्यूटी

जिलाधीश ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार रणविजय के साथ डीएसपी सतेन्द्र कुमार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नप कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक के साथ डीएसपी दलजीत सिंह, ड्यूटी मजिस्ट्रेट उप तहसीलदार राजेश गर्ग के साथ डीएसपी अजायब सिंह की ड्यूटी लगाई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट उप तहसीलदार भजनदास के साथ डीएसपी सुभाष चन्द्र, ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ नरेन्द्र सिंह के साथ डीएसपी बीरम सिंह, ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएचओ कुलदीप सिंह के साथ निरीक्षक जगदीश चंद्र, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नप एमई सुमित चोपड़ा के साथ निरीक्षक जगजीत सिंह को लगाया गया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नप एमई रमन कुमार के साथ निरीक्षक विनोद कुमार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट मार्किट कमेटी सचिव यशपाल मेहता के साथ निरीक्षक जय भगवान, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नपा एमई सुबेर सिंह के साथ उप निरीक्षक हरफुल सिंह, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार रामचंद्र के साथ निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, ड्यूटी मजिस्ट्रेट उप तहसीलदार विकास कुमार के साथ निरीक्षक कपिल सिहाग को लगाया गया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट मार्केट कमेटी सचिव दिलावर सिंह के साथ उप निरीक्षक ओमप्रकाश, ड्यूटी मजिस्ट्रेट मार्केट कमेटी सचिव संजीव सचदेवा के साथ निरीक्षक कविता, ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ आशीष गर्ग के साथ निरीक्षक सुखबीर सिंह, ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीईओ प्रदीप सिंह नरवाल व ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ आशीष गर्ग को उपमंडल फतेहाबाद में लगाया गया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट मत्स्य फार्म प्रबंधक बलवीर कुमार व ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ दीपक मलिक को उपमंडल टोहाना तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार विजय मोहन सयाल व ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ लखवीर सिंह को उपमंडल रतिया के लिए रिजर्व में रखा गया है।

--------------------------------

महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के संबंध में महामारी की रोकथाम व आमजन में जागरूकता लाने, जमाखोरों व कालाबाजारी की रोकथाम तथा जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 31 अगस्त तक विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए है कि वो निगरानी रखे।

महावीर कौशिक, जिला उपायुक्त फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी