दुसाद फिर बने प्रधान, देशराज बने जिला सचिव

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ एवं एसटीएफ आइ जिला फतेहाबाद का 10वां त्रिवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी में सेवानिवृत्त शिक्षक नोंरग यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:07 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:07 AM (IST)
दुसाद फिर बने प्रधान, देशराज बने जिला सचिव
दुसाद फिर बने प्रधान, देशराज बने जिला सचिव

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ एवं एसटीएफ आइ जिला फतेहाबाद का 10वां त्रिवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी में सेवानिवृत्त शिक्षक नोंरग यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। राज्य कमेटी की ओर से सुरेन्द्र सैनी व उपमहासचिव प्रभु सिंह चुनाव पर्यवेक्षको की देख-रेख में चुनाव करवाए गये। राज्य प्रधान सीएन भारती ने उद्घाटन सत्र में वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की। जिला सचिव ने पिछले तीन वर्ष की सांगठनिक रिपोर्ट व कोषाध्यक्ष ने वित्त रिपोर्ट प्रस्तुत की।

सम्मेलन में शामिल कुल 76 प्रतिनिधियों ने ब्लाक अनुसार चर्चा कर रिपोर्ट पर अपनी सहमति दी। सम्मेलन में संगठन के लिए लंबे समय तक सहयोग करने वाले सेवानिवृत्त व स्थानंतरित शिक्षक सीएन भारती, राजेंद्र प्रसाद बाटू, नोरंग यादव, साधू राम, बलविदर महमडा, राजेन्द्र प्रसाद जाखल व सुमेर आर्य को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अध्यापक संघ के सविधान अनुसार 2021-24 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सुरजीत सिंह दुसाद को जिला प्रधान, देशराज माचरा को जिला सचिव, डॉ. नीतू रानी को वरिष्ठ उपप्रधान, अजीत शास्त्री को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया। इनके अतिरिक्त हरपाल हुड्डा को उपप्रधान, देवीलाल को सहसचिव, सुभाष शर्मा को संगठन सचिव, रामनिवास ऊबा को प्रचार सचिव, राज सिंह को लेखा परीक्षक, राजकुमार कार्यालय सचिव चुने गए। कृष्ण चन्द्र जाखड़, गोपाल, विष्णु, रघुबीर नडेल, राजपाल मित्ताथल को जिला कमेटी आमंत्रित सदस्य मनोनीत किये गए। चयन के बाद सभी नव चयनित पदाधिकारियों को अपने अपने पद की सांगठनिक शपथ दिलवाई गई।

इस अवसर पर भूना से दलबीर सिंह, नरेश कुमार, राशननाथ, फतेहाबाद से राधेश्याम, राजेश गोठड़ा, राजपाल मित्ताथल, भटटू से भगत सिंह, सतपाल सिंह, रतिया से संजय, सतकरतार सिंह, इंद्रजीत सिंह, टोहाना से राजेश शर्मा, हरपाल सिंह व जाखल से मुरारी शर्मा आदि

मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी