महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह वचनबद्ध : डीएसपी

जागरण संवाददाता फतेहाबाद पुलिस व जनता के बीच आपसी समझ व तालमेल बढ़ाने के उद्देश्य से जिल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:39 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:39 AM (IST)
महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह वचनबद्ध : डीएसपी
महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह वचनबद्ध : डीएसपी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

पुलिस व जनता के बीच आपसी समझ व तालमेल बढ़ाने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा हरियाणा पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान जिला पुलिस द्वारा रोड सेफ्टी, यातायात नियमों, महिला विरुद्ध अपराध रोकथाम, कोविड-19 से बचाव व पुलिस शहीद एवं उनके कार्यों को लेकर विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में फतेहाबाद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस उप अधीक्षक दलजीत बैनीवाल ने भाग लिया। प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन हिन्दी प्रवक्ता संतोष देवी द्वारा किया गया।

डीएसपी बैनीवाल ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस पूरी तरह वचनबद्ध है। दुर्गा शक्ति ऐप की जानकारी व इसके विभिन्न प्रयोगों के बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि घर के अंदर या बाहर किसी भी प्रकार की अवांछित घटना, छेड़छाड़ और कोई समस्या आने पर एप के माध्यम से पुलिस को सूचना दें। कार्यक्रम में मुख्य सिपाही चिमन लाल ने भी देश सेवा के लिए कर रही पुलिस कार्यों का विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम में 11वीं व 12वीं की छात्राओं निशा, राघवी, बख्शीश, श्वेता, रेनू आदि ने भी संबोधित कर अपने विचार रखे। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य पुष्पा रानी, मीनाक्षी, राधिका, हरि सिंह आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी