रतिया के वार्ड छह में पेयजल संकट, नहीं हो रही सुनवाई

संवाद सूत्र रतिया शहर के वार्ड नंबर छह में पिछले कई दिनों से पीने के पानी की सप्लाई सु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:50 AM (IST)
रतिया के वार्ड छह में पेयजल संकट, नहीं हो रही सुनवाई
रतिया के वार्ड छह में पेयजल संकट, नहीं हो रही सुनवाई

संवाद सूत्र, रतिया : शहर के वार्ड नंबर छह में पिछले कई दिनों से पीने के पानी की सप्लाई सुचारू न होने से निराश हुए वार्ड वासियों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि बिजली के प्रभाव के चलते ही उनके वार्डों में सुचारु रूप से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जिस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड वासी सतपाल, पाली, बल्ली सैनी, हरप्रीत, ओमप्रकाश, दीपक, गुरदित्ता, महा सिंह, मिटू सिंह, जय सिंह, कश्मीर सिंह, मेला, रेशमा, रानी, कृष्णा, ओमपति व अन्य वार्ड वासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि उनके वार्ड तथा साथ लगते 5 वार्ड में पीने के पानी की सप्लाई श्मशान घाट क्षेत्र में लगे ट्यूबवेल से होती है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड व ट्यूबवेल के लिए बिजली की सप्लाई टोहाना रोड पर एक ही ट्रांसफार्मर से होती है। उन्होंने बताया कि जब जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा पानी की सप्लाई छोड़ी जाती है, तब उनके क्षेत्र की बिजली चली जाती है और जब उनके क्षेत्र में बिजली आती है तो ट्यूबवेल की बिजली चली जाती है, जिस कारण पानी की सप्लाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि पीने के पानी को लेकर उन्हें दूरदराज क्षेत्रों से ही अपने निजी वाहनों द्वारा पानी की सप्लाई लेकर आना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने संबंधित फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को पानी की सप्लाई करने हेतु फोन किया था, मगर संबंधित कर्मचारी ने उनकी समस्याओं को दूर करने की बजाए फोन करने वालों के साथ ही अभद्र भाषा बोलना शुरू कर दिया। वार्ड वासियों ने बताया कि पानी के अलावा बिजली की समस्या को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी ज्ञापन दिया गया है, ताकि समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने अधिकारियों के समक्ष उपरोक्त समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए आह्वान किया कि बिजली निगम के अधिकारियों को वाटर व‌र्क्स के लिए अलग से ही ट्रांसफार्मर लगाया जाना चाहिए, ताकि उस क्षेत्र की बिजली प्रभावित न हो और प्रतिदिन पीने के पानी की सप्लाई भी सुचारू ढंग से रहे।

chat bot
आपका साथी