सुलभ शौचालयों का सपना टूटा, नप ने लगाया टेंडर, सुधरेंगे हालात

जागरण संवाददाता फतेहाबाद नगरपरिषद के अधिकारी तीन महीने पहले शहर में सुलभ शौचालय ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:57 PM (IST)
सुलभ शौचालयों का सपना टूटा, नप ने लगाया टेंडर, सुधरेंगे हालात
सुलभ शौचालयों का सपना टूटा, नप ने लगाया टेंडर, सुधरेंगे हालात

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

नगरपरिषद के अधिकारी तीन महीने पहले शहर में सुलभ शौचालय बनाने की योजना बनाई थी। लेकिन उच्चाधिकारियों को यह योजना पसंद नहीं आई और इस प्रस्ताव को रद्द दिया गया। यहीं कारण है कि अब नगरपरिषद ने शहर में बने सार्वजनिक शौचालयों के रख-रखाव करने के लिए टेंडर लगा दिया है। अब इन शौचालयों की सफाई के लिए एजेंसी को टेंडर दिया जाएगा। देरी से सही लेकिन नप ने अच्छा फैसला लिया है।

इस साल फरवरी महीने में सार्वजनिक शौचालयों का टेंडर खत्म हो गया था। जिस ठेकेदार के पास टेंडर था उसे नप प्रधान ने कई बार नोटिस भी दिया। लेकिन नोटिस के पास सफाई नहीं हुई तो टेंडर समय से पूर्व ही रद्द दिया गया था। यहीं कारण है कि पिछले दस महीनों से शहर में इन सार्वजनिक शौचालयों की सफाई नहीं हो रही थी। स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए जब टीम आई तो नप ने अपने स्तर पर कर्मचारी लगाकर इन शौचालयों की सफाई करवा दी ताकि अधिकारियों के सामने किरकरी न हो। लेकिन उसके बाद से हालात इतने बिगड़ गए कि लोगों ने शिकायत का अंबार लगा दिया। बार बार अधिकारियों के पास शिकायत जाने के बाद अब नगपरिषद ने आखिरकार सार्वजनिक शौचालयों का टेंडर लगा दिया है।

------------------------------------

एजेंसी खुद भरेगी रुपये

पिछले साल नगरपरिषद ने सार्वजनिक शौचालयों की सफाई के लिए एक लाख रुपये प्रति महीने तय किए थे। लेकिन कई ठेकेदार ऐसे थे जिन्होंने कम कीमत भर दी। लेकिन एक महीने के बाद ही काम छोड़कर गए। जिससे अधिकारी भी परेशान थे। यही कारण है कि इस बार टेंडर में राशि नहीं भरी है। अब जो एजेंसी संचालक टेंडर लगवाएगा वो अपने आप रुपये भरेगा। जिनके रुपये कम होंगे उन्हें यह टेंडर दे दिया जाएगा। इन शर्तों को करना होगा पूरा

-सार्वजनिक शौचालयों की दो बार सफाई करनी होगी।

-इन शौचालयों की देखभाल टेंडर लेने वाला ठेकेदार करेगा।

-अगर सामान चोरी हो जाता है तो ठेकेदार की जिम्मेदारी होगी।

-हर शौचालय के बाहर शिकायत पुस्तिका रखी होनी चाहिए।

-नप अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करेंगे।

-अगर सफाई नहीं मिलती है तो एक दिन का 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

-तीन बार नोटिस जारी होने के बाद टेंडर रद्द कर दिया जाएगा।

-कर्मचारियों को सुबह साढ़े 5 बजे और दोपहर साढ़े 12 सफाई करनी होगी।

-हर शौचालयों में साबून, हैंडवाश व तोलियां रखना जरूरी। शहर में 17 शौचालय व 15 मूत्रालय है

-शहर में बस स्टैंड

-नगर परिषद कार्यालय।

-पुराना बस स्टैंड।

-काठमंडी बिघड़ रोड।

-जगजीवनपुरा मुहल्ला।

-डीएसपी रोड लाजपत नगर के पास।

-थाना रोड।

-उधम सिंह पार्क।

मल्टीलेवल पार्किंग।

-हैरिटेज पार्क।

-आटो मार्केट।

-शिवालय मार्केट।

-रतिया चुंगी।

-पपीहा पार्क। सार्वजनिक शौचालयों का टेंडर कर दिया गया है। जल्द ही टेंडर खोल दिया जाएगा। इस बार नप की तरफ से रुपये तय नहीं किए गए है। जो टेंडर भरेगा वहीं रुपये भरेगा। सभी शौचालयों में तोलिया, साबून व हैंडवाश की सुविधा भी ठेकेदार को देनी होगी।

ऋषिकेश चौधरी, ईओ नगरपरिषद फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी