घरों को तबाह कर देता है नशा : डा. गिरीश

संवाद सहयोगी टोहाना स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सेि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:50 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:50 AM (IST)
घरों को तबाह कर देता है नशा : डा. गिरीश
घरों को तबाह कर देता है नशा : डा. गिरीश

संवाद सहयोगी, टोहाना : स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन एसएमओ डा. हरविद्र सागु की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर अभियान के प्रभारी डा. गिरीश कुमार व जिला कल्याण अधिकारी इंदिरा यादव, पुलिस अधिकारी राम सिंह उपस्थित थे। डा. गिरीश कुमार ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी नशों में लिप्त होती जा रही है। जिसके लिए इस अभियान द्वारा लोगों की मदद से इस पर नियंत्रण करने के लिए जिलेभर में प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा युवा वर्ग को खोखला बना देता है और नशे के आदि युवक की मौत तक हो जाती है। ऐसे में हमें नशों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में अपना योगदान देते हुए नशे के दलदल में फंसे युवकों को उन्हें बाहर निकालने का प्रयास करना होगा। उन्होंने बताया कि नशा एक ऐसी बीमारी है जोकि अनेक घरों को तबाह कर चुकी है। हमें नशा करने वाले युवकों अथवा व्यक्तियों से नशा करने कारणों के बारे में जानकारी जुटाते हुए उसे नशा छुड़वाने का प्रयास करना होगा। वहीं उस युवक को चिकित्सक से संपर्क करवाना होगा, ताकि वह नशों से होने वाले नुकसान को भली भांति जान सके। उन्होंने कहा कि जिले को नशामुक्त बनाने के लिए सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। वहीं इसके लिए प्रशिक्षण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी इंदिरा यादव, एसएमओ डा. हरविद्र सागु ने भी विचार व्यक्त किए। सेमिनार में पार्षद प्रतिनिधि संजय सपड़ा, आशा वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी