चालान के डर से नहीं, खुद की सुरक्षा के लिए करें यातायात नियमों का पालन: अनूप कुमार

जागरण संवाददाता फतेहाबाद सड़क सुरक्षा को लेकर क्षेत्र मे काम कर रही सामाजिक संस्था

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 10:20 PM (IST)
चालान के डर से नहीं, खुद की सुरक्षा के लिए करें यातायात नियमों का पालन: अनूप कुमार
चालान के डर से नहीं, खुद की सुरक्षा के लिए करें यातायात नियमों का पालन: अनूप कुमार

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

सड़क सुरक्षा को लेकर क्षेत्र मे काम कर रही सामाजिक संस्था बाबा श्याम वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से यातायात पुलिस ने बुधवार को नई अनाज मंडी में लगभग 450 ट्रालियों के रिफ्लेक्टर लगाए। संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत रिफ्लेक्टर लगाओ अभियान चलाया गया और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। यातायात प्रभारी अनूप कुमार ने अभियान की शुरूआत करते हुए कहा की सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों की जानकारी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा की नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दे। उन्होंने कहा की मोटरसाइकिल चलाते पर हेलमेट पुलिस के चालान के भय से नहीं बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए लगाए। इसके अलावा एएसआइ हेतराम बैनीवाल ने कहा की धुंध के समय अपने वाहन को लाइन मे चलाए और बिना कारण दूसरे वाहन को ओवरटेक न करे। सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करके हम स्वयं के साथ दूसरे लोगों की जिदगियां भी बचा सकते है। संस्था द्वारा किये जा रहे समाजहित के कामों की सराहना करते हुए यातायात प्रभारी अनूप कुमार ने कहा की यह संस्था जरूरतमंद लोगों के निशुल्क एंबुलेंस सेवा, लावारिस शवों के अंतिम संस्कार, पौधारोपण सहित जो भी काम रही हैं, वह बहुत सराहनीय है। ऐसी संस्थाओं के साथ जुड़कर समाजहित के काम करने मे सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज अनूप कुमार, एएसआई हेतराम बैनीवाल, बनवारी लाल, सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिरडाना से प्रिसिपल सतीश बिश्नोई, लवली शालू मेहता, बाबा रामाधणी सेवा समिति हरिपूरा धाम से मोहनलाल सैनी, ललित कुमार, मनिन्द्र ढिल्लों बीसला, कृष्ण वर्मा सहित ट्रैफिक पुलिस की पूरी टीम मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी