जिले के स्थापना दिवस हिसार मंडलायुक्त व हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक होंगे मुख्यातिथि

पहली बार जिला के स्थापना दिवस पर कुछ विशेष कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। इस बार एक साथ जिले में 4 लाख पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:21 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:21 AM (IST)
जिले के स्थापना दिवस हिसार मंडलायुक्त व हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक होंगे मुख्यातिथि
जिले के स्थापना दिवस हिसार मंडलायुक्त व हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक होंगे मुख्यातिथि

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद

पहली बार जिला के स्थापना दिवस पर कुछ विशेष कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। इस बार एक साथ जिले में 4 लाख पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया जाएगा। यह पहल चुनौतीपूर्ण होने के साथ ही सराहनीय भी है। जिला प्रशासन की इस मुहिम को हर कोई सराहना कर रहा है। जिलास्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिसार मंडलायुक्त विनय सिंह व हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। 15 जुलाई को जिला के स्थापना दिवस पर सुबह 9 बजे लघु सचिवालय द्वितीय खंड के पास कन्हैया पार्क में पौधारोपण के साथ किया जाएगा। इसके अलावा लघु सचिवालय परिसर में निर्मित वर्षा जल संचयन प्रणाली का उद्घाटन तथा सुबह 11 बजे गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना गोरखपुर का निरीक्षण एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिलाभर में एक दिन में चार लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

----------------------------------

एडीसी को बनाया ऑलओवर इंचार्ज

अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा 15 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के ऑल ओवर इंचार्ज होंगे। नगराधीश अनुभव मेहता जिला स्तर पर नोडल अधिकारी होंगे जबकि संबंधित एसडीएम अपने उपमंडल में ऑल ओवर इंचार्ज होंगे। सभी उपमंडलाधीश अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों, नगर परिषद, नगर पालिकाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं व अन्य विभागों से तालमेल बनाकर पौधारोपण करवाएंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण कुमार मनरेगा व जल शक्ति अभियान के तहत पंचायत स्तर पर पौधोरापण करवाने के लिए प्रबंध करवाएंगे। इस कार्य में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल उनका सहयोग करेंगे।

---------------------------------------------

पौधारोपण को लेकर विभिन्न विभागों की लगाई ड्यूटिया

पौधारोपण को लेकर विभिन्न विभागों की ड्यूटियां लगा दी गई है। 15 जुलाई को लघु सचिवालय में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर वन मंडल अधिकारी व लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था जिला नाजर कार्यालय उपायुक्त करेगा। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से गांव सालमखेड़ा में रक्तदान शिविर आयोजित होगा। फतेहाबाद के प्रमुख चौकों की सफाई व्यवस्था की देखरेख के लिए कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पौधारोपण कार्यक्रम की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक पर जागरूक करने व इस अभियान में जनता की सीधी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) के नेतृत्व में प्रचार प्रसार किया जाएगा।

--------------------------------------

जिले का स्थापना दिवस इस बार कुछ अलग होगा। हर विभाग के अधिकारी पौधारोपण करेंगे। वहीं हिसार मंडलायुक्त व हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भाग लेंगे। समाजसेवीे भी अपने स्तर पर पौधारोपण करेंगे।

डा. नरहरि सिंह बांगड़

उपायुक्त फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी