कोरोना मुक्त होने की कगार पर जिला, केवल पांच एक्टिव केस बचे

जिले में बुधवार को जिला का रिकवरी रेट 97.26 फीसद हो चुका है। इस समय जिले में 5 एक्टिव केस है जिनमें से 4 मरीज होम आइसोलेशन में है व 1 मरीज सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है। बुधवार को जिला में 1169 नागरिकों के कोरोना सैंपल लिए गए जिसमें आरटी-पीसीआर के 489 व एंटीजन के 680 सैंपल शामिल हैं। जिले में अब तक 270406 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 17816 नागरिक कोविड पाजिटिव मिले। उनमें से 17328 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 10:00 PM (IST)
कोरोना मुक्त होने की कगार पर जिला, केवल पांच एक्टिव केस बचे
कोरोना मुक्त होने की कगार पर जिला, केवल पांच एक्टिव केस बचे

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में बुधवार को जिला का रिकवरी रेट 97.26 फीसद हो चुका है। इस समय जिले में 5 एक्टिव केस है, जिनमें से 4 मरीज होम आइसोलेशन में है व 1 मरीज सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है। बुधवार को जिला में 1169 नागरिकों के कोरोना सैंपल लिए गए, जिसमें आरटी-पीसीआर के 489 व एंटीजन के 680 सैंपल शामिल हैं। जिले में अब तक 270406 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 17816 नागरिक कोविड पाजिटिव मिले। उनमें से 17328 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग लगातार अपील कर रहा है कि इस महामारी से बचने के लिए हर नागरिक कोरोना रोधी वैक्सीन अवश्य लगवाएं और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। हाथों को बार-बार सैनिटाइजर या साबुन से धोएं।

जिला अब कोरोना मुक्त होने की कगार पर पहुंच गया है। जिले में इसी साल मार्च महीने में कोरोना की दूसरी लहर आई थी। अब तक शून्य आंकड़ा नहीं आया है। पिछले दिनों में भूना में एक ही परिवार के तीन नए केस आ गए थे। जिससे आंकड़ा फिर बढ़ गया था।

---------------------------------

जिले में 2.98 लाख लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों का जिक्र करे तो जिले में छहख लोगों को वैक्सीन लगनी है। ऐसे में करीब 3 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगने वाली है। ऐसे में 50 फीसद लोगों को वैक्सीन लग जाएगी जो अपने आप में एक बड़ा टारगेट है। प्रदेश में भी जिला अच्छा कार्य कर रहा है। वीरवार को जिले में 2137 लोगों को वैक्सीन लगी है। जिले में अब लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे है लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण वापस लौटना पड़ रहा है। जिले में अब केवल कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली डोज लग रही है। कोवैक्सीन की पहली डोज नहीं है केवल दूसरी डोज स्टाक में रखी हुई है।

------------------------------

अब आंकड़ों से जानें किसे कितनी लगी डोज

पात्र पहली डोज दूसरी डोज कुल

हेल्थ वर्कर 3780 4712 9492

फ्रंटलाइन 2392 1511 3903

60 साल से अधिक 56799 24078 80877

45-59 साल तक 75582 32156 107738

18 साल से अधिक 159345 16122 175467

कुल 298898 78579 377477

---------------------------------

जिले में वैक्सीनेशन अभियान तेज किया हुआ है। वीरवार को 3 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग जाएगी। ऐसे में करीब 50 फीसद का टारगेट भी पूरा हो जाएगा। लोगों से अपील है कि जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाये ताकि कोरोना की बीमारी से बच सके।

डा. सुनीता सोखी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी